उत्तराखंड: यहां तेज रफ्तार कार खाई में गिरने से दो शिक्षकों समेत तीन की मृत्यु

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -
  • तेज रफ्तार कार खाई में गिरने से दो शिक्षकों समेत तीन की मृत्यु

नई टिहरीः चंबा-डोबरा चांठी मोटर मार्ग पर कार खाई में गिरने से दो शिक्षकों समेत तीन लोगों की मौत हो गई। शिक्षक छुट्टी बिताकर तैनाती स्थल पर जा रहे थे, इसी दौरान हादसा हो गया। पुलिस प्रथमदृष्टया हादसे की वजह तेज गति को मान रही है। हालांकि, जिस स्थान पर हादसा हुआ, वहां हल्का मोड़ है और सुरक्षा के लिए सड़क किनारे पैराफिट व क्रैश बैरियर नहीं हैं।

नई टिहरी कोतवाली पुलिस के अनुसार, हरिद्वार के हसनपुर, मदनपुर निवासी सोनू कुमार (36) टिहरी जनपद के घनसाली में स्थित राजकीय इंटर कालेज सेमंडीधार में सहायक अध्यापक थे। रविवार को साप्ताहिक अवकाश और फिर सोमवार को ईद की छुट्टी होने के चलते सोनू घर गए हुए थे। वहां से सोमवार दोपहर वह पत्नी मोनिका (32) के साथ अपनी आल्टो कार में सेमंडीधार के लिए निकले। ऋषिकेश में उन्होंने अपने सहकर्मी विजय प्रकाश जगूड़ी (36) निवासी गुमानीवाला, ऋषिकेश को

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: अनियंत्रित होकर खाई में गिरी स्कूटी, एक की मौत, दो बच्चे समेत तीन घायल
यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी :(बड़ी खबर) एसओजी व कोतवाली पुलिस की संयुक्त रेड, नकली/ जहरीली शराब का जाल हुआ बेनकाब

भी साथ ले लिया। विजय प्रकाश भी राजकीय इंटर कालेज सेमंडीधार में सहायक अध्यापक थे और छुट्टी पर घर गए हुए थे। शाम करीब साढ़े चार बजे शिक्षक टिहरी जनपद में बागबाटा के पास स्थित जाख तिराहे पर पहुंचे, तभी कार अनियंत्रित होकर 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। प्रत्यक्षदर्शियों ने इसकी सूचना जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय को दी। कोटी चौकी पुलिस और एसडीआरएफ की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। खाई में गिरने से कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी। उसमें तीनों लोगों के क्षत-विक्षत शव मिले। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने करीब सवा घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शवों को खाई से निकालकर सड़क पर पहुंचाया। कार सोनू चला रहा था।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments