उत्तराखंड: एक हफ्ते पहले हुई थी शादी, यहां घूमने आए युवक की मौत

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -

शादी के बाद कोटद्वार घूमने आए युवक की मौत

कोटद्वार। शादी के एक हफ्ते बाद पत्नी के साथ कोटद्वार घूमने आए युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद युवक का शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

ग्राम कनकपुर उर्फ सारंगवाला, तहसील नगीना, जनपद बिजनौर, निवासी 27 वर्षीय विशाल पुत्र जय सिंह अपनी पत्नी आंचल और अन्य परिजनों के साथ रविवार को श्री सिद्धबली मंदिर के दर्शन करने और सैर सपाटे के लिए कोटद्वार आया था। यहां कुछ परिचित परिवारों ने नवदंपती और परिजनों की मेहमान नवाजी भी की थी। रविवार रात करीब 9 बजे अचानक विशाल की तबीयत बिगड़ गई। परिजन उसे राजकीय बेस अस्पताल लेकर पहुंचे। इमरजेंसी वार्ड में मेडिकल अफसर डॉ. राशिद ने विशाल को मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: पति पत्नी में से एक को चुनाव ड्यूटी से मुक्त रखने के निर्देश

पत्नी और परिवार के सदस्यों के साथ आया था युवक

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून :(बड़ी खबर) ब्लॉक प्रमुख चुनाव के लिए भाजपा ने घोषित किये जिला प्रभारी

विशाल की मौत से पत्नी आंचल, पिता जय सिंह और परिवार के अन्य सदस्यों में कोहराम मच गया। अस्पताल से इसकी जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई। पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर पोस्टमार्टम के लिए शव कब्जे में ले लिया।

सोमवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। मामले की विवेचना कर रहे एसआई पंकज तिवारी ने बताया कि मृतक विशाल के पिता की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है। जिसमें घटना में कोई कार्रवाई न किए जाने की गुहार की गई है। पुलिस का कहना है कि परिजनों ने बताया कि एक हफ्ता पहले ही विशाल की शादी हुई थी।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें