उत्तराखंड के कर्णप्रयाग से एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि यहां बद्रीनाथ यात्रा से वापस आ रही एक कार के ऊपर पहाड़ी से बड़ा र्बोल्डर गिर गया जिससे कार पूरी तरह तहस-नहस हो गई और इस हादसे में 29 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि बरसात के कारण भूस्खलन और बोल्डर गिरने की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। आज बद्रीनाथ यात्रा से वापस आ रही एक कार के ऊपर इसी तरह का एक हादसा हो गया। एक बड़ा पत्थर पहाड़ी से गिरकर कार को तहस-नहस कर गया। जिसके अंदर मौजूद सौरव अग्रवाल 29 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए । उनको वहां से गुजर रहे सिख यात्रियों की मदद से कर्णप्रयाग अस्पताल ले जाया। गया लेकिन तब तक उन्होंने दम तोड़ दिया और डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कार सवार 29 वर्षीय सौरव अग्रवाल उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। उनके साथ कार में सवार अन्य 2 लोगों को भी चोट आई है।



अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें