Pithoragarh News: उत्तराखंड के सीमांत जनपद पिथौरागढ़ से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है यहां धारचूला क्षेत्र अंतर्गत एक आल्टो कार खाई में जा गिरी इस घटना में एक महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
प्राप्त घटनाक्रम के मुताबिक तवाघाट- छिरकला रोड पर अल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना पर कोतवाली धारचूला एवं थाना पांगला पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बाहर निकाला। कार सवार लोग स्यांकुरी से गर्गुआ की ओर जा रहे थे जिसमें एक महिला की मौके पर ही मृत्यु हो गई कार में सवार अन्य 04 व्यक्ति घायल हो गए।
मृतका महिला का नाम पूजा धामी 24 वर्षीय पत्नी देवेन्द्र धामी है और वह गर्गुआ थाना धारचूला की निवासी है ,महिला का पति भी गाड़ी सवार था और वह भी घायल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें