उत्तराखंड – अजब प्रेम की गजब कहानी, किशोरियों ने पकड़ ली शादी की जिद, पुलिस भी रह गई हैरान

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -
  • अजब प्रेम की गजब कहानी, किशोरियों ने पकड़ ली शादी की जिद, पुलिस भी रह गई हैरान

हरिद्वार – आपने प्यार के किस्से तो बहुत सुने होंगे, लेकिन लेकिन हरिद्वार जिले के ज्वालापुर में अजीबो गरीब मामला प्रकाश में आया है। एक दूजे के साथ शादी करने की जिद लेकर दो नाबालिग कोतवाली पहुंच गई। पुलिस ने उन्हें दो घंटे तक समझाबुझाकर परिजन के सुपुर्द किया।

उत्तर प्रदेश-यूपी के सहारनपुर की रहने वाली दो किशोरियां एक दूसरे का हाथ धामे कोतवाली कैपस आ धमकी। नाबालिग लड़कियों का कहना था कि वे एक दूसरे के साथ निकाह कर ताउम्र रहना चाहती है। नाबालिगों की बात सुनकर हक्के बक्के रह गए पुलिसकर्मियों ने जब उनसे बातचीत की तब सामने आया कि कुछ समय पूर्व ज्वालापुर निवासी एक किशोरी अपने परिवार के संग पिरान कलियर दरगाह गई थी।

वहां उसकी मुलाकात सहारनपुर यूपी निवासी एक किशोरी से हुई थी। मोबाइल फोन पर उनकी अक्सर बातचीत होने लगी, जिसके बाद उन्होंने एक दूसरे के साथ जीवन गुजारने का फैसला लिया। बुधवार को ही यूपी के सहारनपुर में रहने वाली नाबालिग लड़की पहुंची थी। स्थानीय पुलिस ने किशोरियों को समझाया, पर वे टस से मस नहीं हुई।

अंत में पुलिस ने उनके परिजन से संपर्क साधा। परिजन के पहुंचने पर पुलिस ने जैसे तैसे उन्हें समझाया, उसके बाद वे परिजन के साथ घर वापस जाने के लिए राजी हुई। कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार ने बताय कि दोनों ही किशोरी निम्न वर्ग से ताल्लुक रखती है। उन्हें समझाबुझाकर घर भेज दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी : रन फॉर नेशनल गेम्स का आयोजन, कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने दिया ये संदेश
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments