उत्तराखंड: यहां वाहन दुर्घटना में दो लोगों की मौत

खबर शेयर करें -
  • वाहन दुर्घटना में दो लोगों की मौत,ऑल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त होने से दो लोगों की घटनास्थल पर हुई मौत

थराली (चमोली)- चमोली जिले के थराली के कुलसारी आलकोट माल बजवाड़ मोटरमार्ग पर हुई ऑल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई । जानकारी के मुताबिक ऑल्टो कार संख्या (UK11TA3880) नोणा गांव के समीप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। कार सवार दोनो व्यक्तियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। कार चालक दर्शन राम उम्र 54 वर्ष निवासी पासतोली ,और अन्य कार सवार दिनेश चंद्र जोशी उम्र 62 वर्ष की कार दुर्घटना में मौत हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून :(बड़ी खबर) ऑपरेशन कालनेमि के तहत अभी तक 60 से अधिक छदम वेषधारी गिरफ्तार: CM

उत्तराखंड के चमोली जिले से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है, जहां कुलसारी-आलकोट-माल बजवाड़ मोटरमार्ग पर एक ऑल्टो कार गहरी खाई में गिर गई।हादसा इतना भीषण था कि कार सवार दोनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा ग्रामीणों की मदद से दौनो शवों को खाई से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया हैं।

घटना रविवार सुबह करीब दस बजे की बताई जा रही है।नोणा गांव के समीप कार संख्या UK11TA3880 अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क से फिसलते हुए खाई में समा गई। कार में सवार थे दर्शन राम (उम्र 54) निवासी पासतोली, जो कार चला रहे थे, और दिनेश चंद्र जोशी (उम्र 62) स्थानीय लोगों ने बताया कि अचानक एक जोर की आवाज सुनाई दी और जब मौके पर पहुंचकर देखा गया तो कार सैकड़ों फीट नीचे खाई में टूटी-फूटी हालत में पड़ी थी। सूचना मिलते ही पुलिस और राहत टीम मौके पर पहुंचा,लेकिन तब तक दोनों व्यक्तियों की सांसें थम चुकी थीं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: यहां नाबालिग को बहला फुसला कर ले गया, कर डाला दुष्कर्म
यह भी पढ़ें 👉  देहरादून (बड़ी खबर) इन स्थानों के लिए मौसम का तात्कालिक अलर्ट

स्थानीय लोगों ने इस मार्ग की खस्ता हालत पर पहले भी चिंता जताई है।संकरे मोड़, टूटे गार्डरेल और रोड पर सुरक्षा के नाम पर न के बराबर इंतजाम ये सब मिलकर किसी भी पल हादसे की वजह बन सकते हैं।ऐसे में यह हादसा सिर्फ एक संयोग नहीं, बल्कि व्यवस्था की चूक भी कही जा सकती है।

KhabarPahad-App
Ad Ad Ad
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें