हल्द्वानी : आवारा पशुओं के आतंक से परेशान ग्रामीणों ने तहसील का किया घेराव

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -
  • आवारा पशुओं के आतंक से परेशान ग्रामीणों ने तहसील का किया घेराव, सौपा ज्ञापन।

लालकुआँ। हल्दूचौड़,जयपुर खीमा,मोटहलदू के ग्रामीणों, ग्राम प्रधानों,समाजसेवियो, छात्र संघ के पदाधिकारीयो ने आज युवा समाजसेवी विनीत कबडाल सामाजिक कार्यकर्ता पीयूष जोशी व योगेश कपिल के संयुक्त नेतृत्व में तहसील कार्यालय में जोरदार प्रदर्शन किया और आवारा पशुओं के आतंक से निजात दिलाने की मांग की।
ग्रामीणों ने तहसीलदार मनीषा बिष्ट को 12 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपकर समस्या का समाधान करने की मांग की है।


ग्रामीणों ने बताया कि आवारा पशुओं के कारण फसलें बर्बाद हो रही हैं और सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि व्यापार मंडल सहित तमाम संगठन कई बार प्रशासन को मामले की जानकारी दे चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
पिछले कुछ महीनों में लालकुआं, हल्दूचौड़ और बिंदुखत्ता में आवारा पशुओं के कारण होने वाली दुर्घटनाओं का सिलसिला जारी है ब्तते छ्ले कि बिते दिनो हुइ दुर्घ्नओ मे योगेश (25 वर्ष), विपिन तिवारी (46 वर्ष), नैन सिंह (38 वर्ष), रोहन कुमार (32 वर्ष) और प्रिया शर्मा (28 वर्ष) जैसे कई लोगों की जानें जा चुकी हैं और कई लोग घायल हुए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: स्कूटी से चरस तस्करी! चैकिंग में चढ़ा पुलिस के हत्थे


समाजसेवी पीयूष जोशी ने कहा की धर्म रक्षक धामी सरकार हिंदू धर्म की ध्वजवाहक गौ माता को सुरक्षित करने में विफल साबित हि रही है। लालकुआं विधानसभा में गंगापुर कबडाल व हल्दुचौड़ में गौशालाएं खोलकर सरकार ने इतश्री कर ली है जबकि क्षेत्र मे गौशाला होने के बावजूद उनमें लल्कुअ के हि जन्वरो को र्ख्ने कि अनुम्ति न्हि है व नगर निगम हल्द्वानी बाहरी पशुओं को हल्द्वानी से लाकर यहां भर रही है और यह कहा जा रहा है कि यह नगर निगम की गौशाला है ।
जबकि गौशालाओं हेतु जमीन स्थानीय लोगों से अधिग्रहित की गई है वही सड़क पर आवारा पशुओं से होने वाली दुर्घटनाओं में जिम्मेदारियां सुनिश्चित की जानी चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी : (गजब) फेमस होने की चाह में नैनीताल रोड पर खतरनाक तरीके से दौड़ा रहे थे AUDI और BMW लग्जरी कारें


इधर समाजसेवी विनीत कबडाल ने कहा की विधानसभा सत्र में किसी ने भी इस समस्या को उठाने की हिम्मत नहीं दिखाई पक्ष और विपक्ष दोनों ही मौन हैं, उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर एक सप्ताह की भीतर गोवंश संबंधी समस्या का ग्रामीण इलाकों से निस्तारण नहीं होगा तो वह गौवंश के साथ ही तहसील परिसर में आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी : लालकुआं तहसील में छोड़े गए आवारा गोवंशों को पहुंचाया गया गौशाला, SDM पहुंचे निरीक्षण करने

इस दौरान वर्तमान छात्र महासंघ उपाध्यक्ष सचिन फुलारा ने दो टूक शब्दों में कहा कि ऐसी सड़क दुर्घटनाओं में दर्जनों से अधिक छात्र छात्राएं अपनी जान गवा चुके हैं सरकार को उनके लिए उचित मुआवजा सुनिश्चित करना चाहिए अन्यथा पूरे कुमाऊं विश्वविद्यालय का छात्र संघ व महासंघ इसके विरुद्ध बड़ा आंदोलन करेगा।


वही ग्राम प्रधान रमेश जोशी, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कीर्ति पाठक सहित कई ग्राम प्रधानों ने तत्काल कार्रवाई की मांग की और ऐसा न होने की दिशा में पूरी विधानसभा के ग्राम प्रधानों के साथ एक उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी।


वही युवा नेता हिमांशु कबडवाल ने तत्काल किसानो व मृतको के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की।
इस दौरान आनंद कबडवाल,दीपांशु कबडवाल,दीपू कबडवाल,कमल भट्ट,रमेश जोशी,तनुज कबडवाल,दीपांसु कपिल आदि दर्जनों लोग मौजूद थे।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments