हल्द्वानी में ऑटो-ई-रिक्शा पर कसा शिकंजा, सख्त कार्रवाई

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -
  • हल्द्वानी में ऑटो-ई-रिक्शा पर कसा शिकंजा, सख्त कार्रवाई

हल्द्वानी। प्रशासन और परिवहन विभाग की संयुक्त टीम ने कालाढूंगी रोड पर ऑटो और ई-रिक्शा के खिलाफ कड़ा चेकिंग अभियान चलाया। सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेई और आरटीओ प्रवर्तन गुरदेव सिंह के नेतृत्व में किए गए इस अभियान में नियमों का पालन न करने वाले चालकों पर सख्त कार्रवाई हुई। अभियान के दौरान लगभग 26 वाहनों पर चालान किया गया, जबकि दो वाहनों को सीज कर दिया गया।

सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा पूर्व में जारी एसओपी के तहत सभी थ्री-व्हीलर और ई-रिक्शा चालकों को यूनिफॉर्म, आईडी कार्ड, जूते पहनने और हेल्पलाइन नंबर प्रदर्शित करने का निर्देश दिया गया था। बार-बार चेतावनी के बावजूद भी जिन्होंने सत्यापन नहीं कराया और नियमों का पालन नहीं किया, उनके खिलाफ यह कार्रवाई की जा रही है। वहीं, जो चालक सत्यापन करा चुके हैं, लेकिन फिर भी नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं, उन पर भी सख्ती बरती जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं :(बधाई) एकता ने दसवीं में प्रदेश में पाई 24 वीं रैंक
यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: यहां आमीन का हत्यारा पकड़ा गया

आरटीओ प्रवर्तन गुरदेव सिंह ने बताया कि पहले भी ऑटो और ई-रिक्शा चालकों के सत्यापन की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है, जिसमें उन्हें अनिवार्य नियमों का पालन करने के निर्देश दिए गए थे। इसके बावजूद, कई चालक बिना निर्धारित यूनिफॉर्म, आईडी कार्ड और जूतों के वाहन चला रहे थे, जिससे शहर में यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही थी।

इसी को ध्यान में रखते हुए प्रशासन और परिवहन विभाग की टीम ने संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें अनियमितताओं को लेकर सख्त प्रवर्तन कार्रवाई की गई। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। चालकों को हिदायत दी गई है कि वे निर्धारित यूनिफॉर्म पहनें, आईडी कार्ड धारण करें और यातायात नियमों का पालन करें। नियमों की अनदेखी करने वालों पर भविष्य में और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments