लालकुआं : यूथ कांग्रेस के नगर महामंत्री सहित इन लोगों ने थामा BJP का कमल

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -
  • लालकुआं नगर पंचायत चुनाव:यूथ कांग्रेस के नगर महामंत्री सहित 22 लोगों ने बीजेपी किया ज्वाइन, बाहरी प्रत्याशी का होगा विरोध

लालकुआं: लालकुआं नगर पंचायत का चुनाव दिलचस्प मोड़ पर पहुंच चुका है. भारतीय जनता पार्टी अपने कुनबे को लगातार बढ़ाते हुए आज 22 लोगों को भाजपा ज्वाइन कर है. कांग्रेस से लगातार टूट कर लोगों के आने के बाद से कांग्रेस पार्टी में जहां भदगड़ की स्थिति बन गई है. इसी के तहत लाल कुआं यूथ कांग्रेस के नगर महामंत्री जितेंद्र पाल सहित 22 लोगों ने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन किया है. लालकुआं विधायक डॉ मोहन सिंह ने सभी को भारतीय जनता पार्टी का पटका पहनाकर फूल मालाओं से स्वागत किया।


भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने वाले अधिकतर नगर के युवा है जो पिछले से कांग्रेस पार्टी के लिए काम कर रहे थे. ज्वाइन करने वाले सभी युवाओं का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और लालकुआं विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट के विकास कार्यों को देखते हुए उन्होंने भाजपा जॉइन किया है. भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन करने वाले सभी लोगों ने कहा कि कांग्रेस की स्थिति इस समय पूरी तरह से खराब हो चुकी है पार्टी में कार्यकर्ताओं का कोई सम्मान नहीं है. लाल कुआं की कांग्रेस पार्टी एक विशेष उद्योगपति की पार्टी बनकर रह गई है ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रेमनाथ पंडित के समर्थन में अब चुनाव प्रचार कर उनके लिए वोट मांगेंगे. भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी प्रेमनाथ पंडित के समर्थन में आज लाल कुआं विधायक डॉक्टर मोहन सिंह बिष्ट ने कई वार्डो नुक्कड़ जनसभा की जिसमें भारी संख्या में लोग उपस्थित हुए इस दौरान डॉक्टर मोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष बनने से ट्रिपल इंजन की सरकार बनेगी और निश्चित ही लालकुआं का विकास होगा. उन्होंने कहा कि एक पार्टी ऐसी पार्टी है जो परिवारवाद की पार्टी बनकर रह गई है और एक पार्टी बाहर से लेकर अपने प्रत्याशी उतार कर लोगों को बरगलाने का काम कर रही है.बाहरी प्रत्याशी को सातों वार्ड का नाम तक पता नहीं है.लाल कुआं के लोगों ने बाहरी प्रत्याशी को कभी देखा नहीं है ऐसे में इस बार लाल कुआं की जनता प्रेम पंडित को भारी बहुमत के साथ जीताने जा रही है.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : राज्य में बदलेगा मौसम का मिजाज
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments