जाको राखे साइयां मार सके ना कोई .जी हां दिल्ली और गाजियाबाद से 2 शूटर देवभूमि उत्तराखंड अपने टारगेट पर निशाना लगाने के लिए पहुंचे थे लेकिन कहते हैं ना की जब जब तक भगवान आपके साथ है आपका कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता है जी हां दिल्ली से एक पिता ने अपनी बेटी के आशिक को रास्ते से हटाने के लिए दो शूटरों को हायर कर उत्तराखंड भेजा था लेकिन शूटर पूरी प्लानिंग के साथ उत्तराखंड पहुंचे लेकिन जैसे ही टारगेट सामने पहुंचा तो शूटरों की बंदूक धोखा दे गई और तमंचे से फायर नहीं हो पाया इतनी ही देर में आशिक ने तुरंत बिना देर किए ही शूटर को पकड़ लिया खुद पकड़े जाने के डर से दोनों ही शूटर वहां से फरार हो गए।
यह भी पढ़ें👉 हल्द्वानी-दुल्हा-दुल्हन की पहली पसंद बने लोकगायक इंदर के गीत, पढिय़े कैसे धमाल मचा अब ये नया गीत

यह मामला उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले का है। यहां रहने वाले युवक को नोएडा में पढ़ाई के दौरान गुड़गांव की एक लड़की से प्यार हो गया।युवक और युवती साथ में जिंदगी बिताने के सपने देखने लगे, लेकिन लड़की के पिता को बेटी का प्यार इस कदर नागवार गुजरा कि उसने बेटी के प्रेमी को ठिकाने लगाने की ठान ली। पिता ने लड़के की हत्या के लिये सुपारी देकर शूटर हायर किए। शूटर लड़के को मारने उत्तराखंड पहुंच भी गए, उस पर फायर भी झोंका, लेकिन लड़के की किस्मत अच्छी थी। शूटर के तमंचे से गोली नहीं चल सकी। जिससे लड़के की जान बच गई। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए शूटर समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है ।
यह भी पढ़ें👉 नैनीताल- (अभी- अभी) SSP मीणा ने सभी थाना प्रभारियों को दिए ये निर्देश, अब फरियादी को मिलेगी ये मदद
जयन्त नगरकोटी पुत्र अनिल नगरकोटी निवासी ग्राम दौला थाना पिथौरागढ द्वारा कोतवाली पिथौरागढ मे तहरीर दी कि अज्ञात अभियुक्त द्वारा तमन्चे से फायर कर जान से मारने का प्रयास किया गया,जिस सम्बन्ध मे कोतवाली पिथौरागढ मे FIR NO-277/2020 धारा-307 भादवि व 25 आर्म्स एक्ट बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना की गई, पुलिस उपाधीक्षक पिथौरागढ के निर्देशन मे निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ, रमेश तनवार द्वारा गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित कर अभियोग के अनावरण का प्रयास किया । वादी द्वारा पूछताछ पर बताया गया कि पिछले कुछ दिन पहले राघव सिह (सज्जन कुमार) नाम का व्यक्ति उसके गांव ग्राम दौला मे कमरा ढुढने आया था व वादी से मेलजोल बढाने व घुमने फिरने के लिए कह रहा था । जिस आधार पर SOG सहित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु गाजियाबाद, नोएडा, दिल्ली एवं फैजाबाद (अयोध्या) पुलिस टीमें रवाना की गईं व दिनांक-02/12/2020 को अभियुक्त सज्जन कुमार निवासी- गाजियाबाद व अभियुक्त नितिन कुमार पोसवाल निवासी- दिल्ली को क्रमशः गाजियाबाद व दिल्ली से गिरफ्तार किया गया ।
यह भी पढ़ें👉 हल्द्वानी- तंत्र मंत्र के नाम पर नाबालिक से छेड़खानी का संगीन आरोप, नोएडा से पहुंचे परिजनों ने दी शिकायत
पूछताछ कर पता चला कि वादी जयंत की शिक्षा दीक्षा नोएडा मे हुई थी जहाँ से उसका प्रेम प्रसंग सुनील बेदी की पुत्री निवासी नरसिंहपुर गुडगाँव हरियाणा से शुरू हुआ । सुनील बेदी अपनी पुत्री के विवाह हेतु वादी का घर देखने पिथौरागढ आये किन्तु उन्हें जयंत का घर व रिश्ता पसन्द नही आया व अपनी बेटी को जंयत से शादी न करने को मनाते रहे । उसके न मानने पर सुनील बेदी व उनके साले नितिन कुमार पोसवाल ने वादी जयंत की हत्या करवा कर रास्ते से हटाने की योजना बनाई व नितिन कुमार पोसवाल ने अपने जीजा सुनील बेदी से पाँच लाख रूपये में जयंत की हत्या करने की बात कही व हत्या के लिए सज्जन कुमार व अंकित पाण्डे पुत्र हरीश कुमार पाण्डे निवासी कलाफरपुर मुआरागंज थाना रोनाई जिला फैजाबाद हाल खोडा कालौनी से ढाई लाख मे सौदा किया।
यह भी पढ़ें👉 हल्द्वानी- कोटाबाग एडवेंचर फेस्टिवल की तैयारियां तेज, DM ने किया निरीक्षण, होंगे ये एडवेंचर स्पोर्ट्स
दिनांक-19/11/2020 को हत्या करने के उद्देश्य से सज्जन कुमार व अंकित पाण्डे स्विफ्ट डिजायर से पिथौरागढ आये व दिनांक-21/11/2020 को बाखली होटल के पास से दौला जाने वाले रास्ते पर लिफ्ट मांगने के बहाने जंयत की गाडी रोककर जान से मारने की नीयत से फायर किया किन्तु फायर मिस होने पर जंयत ने पुनः तमन्चा लोड करने का मौका न देते हुए तमन्चा छीन लिया व अभियुक्त मौके से भागने से सफल रहा । अभियुक्त सुनील बेदी व अभियुक्त अंकित पाण्डे की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है ।अभियुक्त सज्जन कुमार निवासी- गाजियाबाद व अभियुक्त नितिन कुमार पोसवाल निवासी- दिल्ली को क्रमशः गाजियाबाद व दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है ।
यह भी पढ़ें👉 देहरादून-(अच्छी खबर) 11 दिसंबर से इन दो एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन होगा शुरू

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें
1 thought on “उत्तराखंड- प्रेमी की हत्या की सुपारी लेकर दिल्ली से पहाड़ पहुचे सुपारी किलर, ऐन वक्त पर धोखा दे गई बन्दूक”
Comments are closed.
Oh
Ye bhut glt h