Rudrpur: आयुष्मान योजना गरीब जरूतमंदों के लिए वरदानः विकास शर्मा
- महापौर ने गुरूनानक इंटर कालेज में आयुष्मान कार्ड कैम्प का किया शुभारम्भ
रूद्रपुर। महापौर विकास शर्मा ने शहर के श्री गुरूनानक इंटर कालेज में जिंदगी जिंदाबाद संस्था की ओर से लगाये गये आयुष्मान कार्ड कैम्प का शुभारम्भ किया। साथ ही उन्होंने स्कूल का निरीक्षण भी किया।
गुरूनानक इंटर कालेज पहुंचे महापौर विकास शर्मा का श्री गुरूनानक शिक्षा समिति के प्रबंधक गुरमीत सिंह सहित विद्यालय प्रबंधन की पूरी टीम ने स्वागत किया और उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। महापौर ने विद्यालय में जिंदगी जिंदाबाद संस्था की ओर से लगाये गये आयुष्मान कैम्प का शुभारम्भ भी किया और विद्यालय की छात्राओं को आयुष्मान कार्ड वितरित किये।
इस अवसर पर महापौर विकास शर्मा ने कहा कि जिंदगी जिंदाबाद संस्था लम्बे समय से सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़कर भागीदारी कर रही है। समाज हित में किये जा रहे सराहनीय कार्यों की बदौलत संस्था अपनी एक अलग पहचान बना चुकी है। कोरोना काल में भी जिंदगी जिंदाबाद की टीम निस्वार्थ भाव से जरूतमंदों की सेवा में जुटी रही। संस्था समय समय पर विभिन्न सामाजिक कार्यों में सहभागिता करके जनसामान्य को लाभ पहुंचा रही है। अब संस्था ने सभी स्कूलों में जाकर बच्चों के आयुष्मान कार्ड बनाने का अभियान चलाया है, जिसकी शुरूआत आज गुरूनानक इंटर कालेज से हुयी है।
महापौर ने कहा कि आयुष्मान योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। यह योजना गरीब जरूतमंदों के लिए वरदान साबित हो रही है। इस योजना का उद्देश्य आम आदमी को स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराना है। इसके अन्तर्गत आने वाले प्रत्येक परिवार को 5 लाख तक का कैशरहित स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया जाता है, जिसका खर्च सरकार उठाती है। खासकर गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों को आसानी से उपचार मिल रहा है। उत्तराखंड में अब तक 14 लाख से अधिक लोग इस सुविधा का लाभ उठा चुके हैं। राज्य सरकार ने 2018 में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की तर्ज पर राज्य में अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना लागू की थी। इस योजना का लाभ उठाने के लिए आयुष्मान कार्ड होना आवश्यक है।
इस मौके पर महापौर ने विद्यालय की कम्प्यूटर लैब, साइंस लैब सहित अन्य विभागों का निरीक्षण भी किया और व्यवस्थाओं की सराहना की। शिविर में एलीना, अलका मौर्य अनामिका, दीप्ति शर्मा, फातिमा, करीना रस्तोगी खुशी, कुसुम, महजबी, मीनाक्षी मंडल, अनु तालुकदार आदि समेत कई छात्राओं को महापौर ने आयुष्मान कार्ड वितरित किये।
इस अवसर पर जिंदगी जिंदाबाद संस्था के फाउंडर कर्मजीत सिंह चानना, हरजिंदर सिंह लाडी, परविंदर सिंह, श्री गुरूनानक शिक्षा समिति के अध्यक्ष सरदार दिलराज सिंह , गुरुनानक गर्ल्स इंटर कॉलेज के अध्यक्ष सरदार सुरमुख सिंह,मेंबर करनैल सिंह, हरभजन सिंह, प्रधानाचार्या श्रीमती प्रीति अग्रवाल, दलजीत सिंह सिंह आदि भी मौजूद थे।
Rudrpur: भूरारानी वासियों को अमृत योजना के अंतर्गत शीघ्र मिलेगा स्वच्छ पेयजल
- महापौर ने ओवर हैड टैंक का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिये दिशा निर्देश
रूद्रपुर। महापौर विकास शर्मा ने भूरारानी क्षेत्र में अमृत योजना के अंतर्गत बनाये गये ओवर हैड टैंक का जल निगम, जल संस्थान एवं नगर निगम के अधिकारियों की टीम के निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों को ओवरहैड टैंक से जल्द पेयजल सप्लाई शुरू करने के निर्देश दिये।
महापोर विकास शर्मा गुरूवार को अमृत योजना के तहत कराये जा रहे कार्यों का जायजा लेने के लिए भूरारानी पहुंचे। उन्होंने बंद पड़े ओवर हैड टैंक का निरीक्षण कर विभागीय अधिकारियों से योजना की प्रगति से सम्बधित जानकारी ली। इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि अमृत योजना के तहत पेयजल योजना के कार्य लगभग पूरे हो गये हैं। महापौर ने भूरारानी स्थित ओवर हैड टैंक से जल्द पेयजल सप्लाई शुरू करने के निर्देश दिये। जिस पर अधिकारियों ने कहा कि सप्लाई शुरू करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है, एक सप्ताह के भीतर घरों में पेयजल सप्लाई शुरू हो जायेगी। महापौर ने शहर के अन्य इलाकों में भी अमृत योजना से सम्बंधित कार्यों की जानकारी ली और कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिये।
महापौर ने कहा कि अमृत योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के तहत शहर के एक बड़े हिस्से को पेयजल आपूर्ति की जानी है। इस योजना का काम अब अंतिम चरण में है। कई बस्तियों में पेयजल लाईनें बिछाई जा चुकी है और ओवर हैड टैंकों का निर्माण भी हो चुका है। पेयजल योजना जल संस्थान को हस्तांतरित नहीं हो पा रही थी, जिसके कारण इसमें कुछ विलंब हो रहा था। इसे हस्तांतरित करने के लिए वह स्वयं प्रयास कर रहे थे। इसको लेकर पिछले दिनों डीएम से भी बात हुई थी और कार्यदारी संस्था के अधिकारियों के साथ भी बैठक की गयी थी। जिसके सार्थक परिणाम सामने आये है, अब योजना जल संस्थान को हस्तांतरित करने की कार्रवाई तेज हो गयी है। भूरारानी में दो चार दिन में ही पेयजल सप्लाई शुरू हो जायेगी जबकि शहर की कई अन्य बस्तियों में भी शीघ्र अमृत योजना के तहत स्वच्छ जल जल्द सप्लाई किया जायेगा।
इस दौरान महापौर के साथ अधिशासी अभियंता तरूण शर्मा, नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल, हिमांशु शुक्ला,सुनील ठुकराल, पारस चुघ, भोला साहनी,चन्द्रप्रकाश चुघ,अक्षित छाबड़ा आदि सहित अन्य लोग मौजूद थे।





अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें