हरिद्वार- देहरादून राजमार्ग पर छिद्दरवाला के समीप हुआ हादसा

रायवाला/ऋषिकेश। हरिद्वार-देहरादून राजमार्ग पर छिद्रद्दरवाला के समीप सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई। दोनों स्कूटी पर सवार होकर देहरादून से हरिद्वार की ओर जा रहे थे। छिद्दरवाला स्थित पेट्रोल पंप के समीप एक जीप ने स्कूटी को टक्कर मार दी। इससे स्कूटी पलट गई और पिता-पुत्र ट्रक की चपेट में आ गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान निरंजनपुर देहरादून निवासी
दून से हरिद्वार की ओर जा रहे थे वाहन सवार पिता-पुत्र
समीर (18) और नईम (54) के रूप में हुई है। दोनों स्कूटी पर सवार होकर देहरादून से नेपाली फार्म की ओर जा रहे थे। स्कूटी के आगे एक ट्रक और पीछे जीप (स्कार्पियो) चल रही थी। छिद्दरवाला स्थित पेट्रोल पंप के समीप स्कूटी ने ट्रक को ओवरटेक किया।
इसी दौरान पीछे से आ रही जीप भी ट्रक को ओवरटेक कर आगे आई और तेज रफ्तार होने से स्कूटी को टक्कर लग गई। जिससे पिता-
पुत्र सड़क पर जा गिरे, उसी समय पीछे से आ रहे ट्रक ने दोनों को रौंद दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को अस्पताल भिजवाया।
जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। प्रभारी निरीक्षक बीएल भारती ने बताया कि चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया। ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। जीप की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। पिता-पुत्र जिस ट्रक की चपेट में आए हैं, वह रुड़की से पंजीकृत है। बीते मार्च माह में उसका टैक्स समाप्त हो चुका है।





अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें