लालकुआं। उत्तराखंड में हो रहे राष्ट्रीय खेलों में दुर्गा भगवानपुर मोटाहल्दू निवासी नीरज जोशी ने देहरादून में वूशु में कांस्य पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने विजयी खिलाड़ी को शुभकामनाएं दी।

नीरज जोशी कि उक्त उपलब्धि पर क्षेत्र वासियों ने खुशी का इजहार किया नीरज ने बताया कि इससे पूर्व गोवा में हुए राष्ट्रीय खेलो में भी उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व कर चुके है, इससे पहले वो ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में गोल्ड मेडलिस्ट रह चुके है। उनका सलेक्शन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी के ट्रायल के लिए भी हुआ था, उन्होंने बताया कि वह पिछले छः साल से कोच अंजना के नेतृत्व में ट्रेनिंग कर रहे है, उनकी इस उपलब्धि में समाजसेविका गीता पांडे, राजेंद्र जोशी क्षेत्र पंचायत सदस्य गरिमा पांडे, उमा जोशी और व्यापार मंडल अध्यक्ष मोटाहल्दू संदीप पांडे ने खुशी का इजहार करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।





अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें