नैनीताल – शहर के सौन्दर्यकरण, हैरीटेज भवनों एवं सड़कों के पुनःविकास की दिशा में जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल बेहद संजीदगी से कार्य कर रहे हैं। जिलाधिकारी गर्ब्याल ने शुक्रवार को जिला कार्यालय सभागार में पाॅवर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से शहर के विभिन्न क्षेत्रों हेतु तैयार की गयी कार्य योजना के बारे में शहर के गणमान्य व्यक्तियों को अवगत कराते हुए विस्तार से चर्चा की।
यह भी पढ़े 👉हरिद्वार- क्या गजब की सुविधा, कुम्भ आये हो तो यहां खुला है वाटर एटीएम

जिलाधिकारी गर्ब्याल ने रेमजे रोड एवं तल्लीताल बाजार, डांट चैराहे, मल्लीताल बाजार, पालिका बाजार, राम सेवक सभा एवं रामलीला ग्राउण्ड, रिक्सा स्टैण्ड, ओपन एयर थियेटर को हैरीटेज के रूप में विकसित करने हेतु तैयार की गयी कार्य योजना के बारे में पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी। इसके साथ ही शहर में पार्किंग व्यवस्था हेतु किये जा रहे कार्यों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। जिलाधिकारी द्वारा शहर के लिए तैयार कराई गई कार्य योजना पर सभी गणमान्य व्यक्तियों ने तारीफ करते हुए शहर के सौन्दर्यकरण कार्य में पूर्ण सहयोग करने की बात कही।
यह भी पढ़े 👉सल्ट- भाजपा प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट सल्ट उपचुनाव में ऐसे भर रहे कार्यकर्ताओं में जोश
मारूति नन्दन साह ने सीवर लाइनों के विभिन्न स्थानों पर क्षतिग्रस्त होने की शिकायत की जिस पर जिलाधिकारी श्री गब्र्याल ने बताया कि सीवर लाइनों की समस्या समाधान हेतु उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया है। मारूति नन्दन साह सहित सभी व्यक्तियों के सुझाव पर तल्लीताल में आरामशीन के पास खाली भूमि पर पार्किंग व्यवस्था हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होंने बस स्टेशन पर विद्युत बिलों के जमा करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश अधिशासी अभियंता विद्युत को दिये।
यह भी पढ़े 👉देहरादून-(बड़ी खबर) इन IAS और PCS अधिकारियों के कार्यक्षेत्र बदले, देखिए लिस्ट
यह भी पढ़े 👉हल्द्वानी- (अभी-अभी) यहां आंखों के सामने राख हो गये सैकडों आशियाने, देख कर भी कुछ ना कर पाए मजदूर
यह भी पढ़े 👉नैनीताल- खेत खलिहान और गांव- गांव पहुंच रहे युवा विधायक, ऐसे दे रहे सौगात

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें
1 thought on “नैनीताल- ऐसे चमकेगा नैनीताल, DM धीराज सिंह के IDEA पर काम शुरू”
Comments are closed.
Great job by Garbyal Sir.