नैनीताल- नवनियुक्त SSP ने अधिकारियों की ली बैठक, दिये ये 7 निर्देश

खबर शेयर करें -

नैनीताल- नवनियुक्त एस.एस.पी. नैनीताल पंकज भट्ट द्वारा जनपद नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल का पदभार ग्रहण करने के पश्चात जनपद नैनीताल के समस्त अधिनस्थ पुलिस अधिकारी गणों के साथ गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी के दौरान पुलिस अधिकारी गणों को निम्नलिखित दिशा-निर्देश निर्गत किए गए।

दिये ये 7 निर्देश

1 बढ़ते नशे की रोकथाम हेतु प्रत्येक थाना स्तर पर पुलिस की सक्रियता बढ़ाकर लोगों को नशे के प्रति जागरूक किया जाएगा इसके बावजूद भी यदि किसी थाना क्षेत्र अंतर्गत नशे से संबंधित शिकायते प्राप्त होने पर संबंधित थानाध्यक्षों की जवाबदेही तय की जाएगी।
2 थाना/चौकी क्षेत्र अंतर्गत होने वाली छोटी-छोटी संवेदनशील घटनाओं से मुझे अवगत कराएंगे साथ ही उन पर त्वरित कार्यवाही करेंगे तथा किसी भी प्रकरण की घटनाओं के अभियोग पंजीकरण में कोताही न बरती जाए।
3 हल्द्वानी एवं रामनगर क्षेत्र में अनावश्यक जाम से निजात हेतु संबंधित पुलिस अधिकारीगण यातायात व्यवस्था हेतु रोडमैप तैयार कर प्रस्तुत करेंगे जिससे नए यातायात प्लान को अतिशीघ्र लागू किया जा सके।
4 जनपद की सीमाओं/बैरियर पर पुलिस की सक्रियता बढ़ाकर सघन चेकिंग की जाए तथा आने जाने वाले वाहनों के नंबर इत्यादि रजिस्टर में नोट किये जाए। जिससे वाहन चोरी/आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।
5 आगामी क्रिसमस एवं 31st कार्यक्रम के दृष्टिगत नैनीताल शहर आने वाले पर्यटकों की सुविधा हेतु विशेष ट्रैफिक/पर्यटक प्लान तैयार किया जाएगा। जिससे आगंतुक पर्यटकों को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना ना करना पड़े।
6 सभी थानाध्यक्ष प्रत्येक माह अपने अधीनस्थ पुलिसकर्मियों का सम्मेलन लेकर उनकी समस्याओं से रूबरू होंगे तथा स्वयं एवं उच्चाधिकारियों के माध्यम से उनका निराकरण करने का प्रयास करेंगे।
7 पुलिस अधिकारी गण अपने अधीनस्थ पुलिस कर्मचारियों के अवकाश मौजूदा पुलिस फोर्स के अनुसार करेंगे जिसमें पुलिस कार्मिकों अवकाश हेतु अनावश्यक परेशान होना ना पड़े।
पुलिस अधिकारी सम्मेलन के दौरान

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल -(बड़ी खबर) इन 17 स्थानो पर नो पार्किंग जोन घषित
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments