- लाल सिंह सिनग्वाल ने इतिहास विषय से की USET परीक्षा पास
ओखलकांडा – कुमाऊं विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित यूसेट की परीक्षा में हजारों बच्चों ने परीक्षाएं दी, जिसके परिणाम आ चुके हैं। इसी क्रम में पहाड़ के लाल सिंह ने इतिहास विषय में USET की परीक्षा देकर उसे उत्तीर्ण किया है। यू सेट की परीक्षा उत्तीर्ण करने पर लाल सिंह ए उनके परिजनों में खुशी का माहौल है।
दरअसल पड़ायल, ओखलकांडा के निवासी लाल सिंह सिनग्वाल पुत्र श्री हरीश सिंह सिनग्वाल ने USET की परीक्षा में प्रथम प्रयास में ही सफलता प्राप्त की। लाल सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय सफलता का श्रेय परिवार, गुरुजनों और मित्रों को दिया हैं।





अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें
Subscribe
0 Comments