हल्द्वानी: राज्य स्थापना की रजत जयंती से ठीक पहले हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने राज्य सरकार की कार्यप्रणाली पर तीखे सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने वास्तव में पिछले वर्षों में विकास के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए हैं…तो उसे श्वेत पत्र जारी कर जनता के सामने रखना चाहिए।
विधायक ने कहा कि उत्तराखंड राज्य गठन के 25 वर्ष पूरे होने को हैं, लेकिन आज भी राज्य के कई क्षेत्र मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। पहाड़ों में गांव खाली हो रहे हैं और पलायन की समस्या लगातार बढ़ रही है…जबकि सरकार इस गंभीर विषय पर मौन है। उन्होंने आम जनता को महंगाई, बेरोजगारी और सरकारी उदासीनता से त्रस्त बताया।
सुमित हृदयेश ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने जनता की कमर तोड़ने का काम किया है। बढ़े हुए सर्किल रेट ने मध्यमवर्गीय परिवारों के शहरों में घर या जमीन खरीदने के सपने अधूरे छोड़ दिए हैं। वहीं रोजगार के बड़े वादे करने वाली सरकार ने गौला खनन को निजी कंपनियों के हवाले कर दिया…जिससे स्थानीय युवाओं के रोजगार पर संकट गहरा गया है।
उन्होंने कहा कि अब प्रदेश के संसाधनों पर बाहरी कंपनियों का वर्चस्व बढ़ रहा है…जबकि स्थानीय श्रमिक और युवा बेरोजगारी से जूझ रहे हैं। इसके अलावा अफ़सरशाही हावी होने के कारण आमजन की समस्याएं अनसुनी रह जाती हैं और जनप्रतिनिधियों की भूमिका कमजोर हो रही है।
विधायक ने हल्द्वानी के आईएसबीटी और चिड़ियाघर परियोजना का उदाहरण देते हुए कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में शुरू हुए कई महत्वपूर्ण कार्य आज तक पूरे नहीं किए गए। उन्होंने स्पष्ट किया कि कांग्रेस आगामी 3 और 4 नवम्बर को देहरादून में आयोजित विशेष विधानसभा सत्र में इन मुद्दों को मजबूती से उठाएगी और जनता की आवाज बनेगी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की जनता अब जागरूक है और विकास के नाम पर दिखावे को समझ चुकी है। कांग्रेस जनता के अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए संघर्ष करती रहेगी।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें



उत्तराखंड: यहां बजरंग दल के जिलाध्यक्ष सहित दो गिरफ्तार
उत्तराखंड: यहां हादसे में दो की मौत, 6 घायल
देहरादून :(बड़ी खबर) राज्य के विकास में छात्र भी साझीदार बन सकेंगे
उत्तराखंड: कल प्रधानमंत्री मोदी करेंगे 8260 करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास
हल्द्वानी : पहाड़ी गीत “सदनी त्यारा” हुआ रिलीज, संदीप की आवाज, राहुल और भावना का अभिनय
हल्द्वानी :(बड़ी खबर) DM रयाल का ADB के अधिकारियों को निर्देश, दुगनी क्षमता से करें काम, जनता को परेशानियों को जल्द करें दूर
उत्तराखंड के युवा अब शिक्षा और रोजगार में नहीं होंगे पीछे!
मुख्यमंत्री धामी ने राज्य आंदोलनकारियों को दी श्रद्धांजलि, किया सम्मान…बढ़ाई पेंशन
उत्तराखंड : जंगली मशरूम खाने से परिवार के 6 लोगों की हालत बिगड़ी
उत्तराखंड: इस PG कॉलेज में छात्रों मे चले लात-घूंसे, रोजगार मेला हुआ प्रभावित
