KMOU BAS

कुमाऊं – केमू (KMOU) की बस का भी बड़ा किराया, देखिए पहाड़ के रूट की किराया सूची

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी –अगर आपको पहाड़ के दूरस्थ इलाकों की ओर जाना हो तो रोडवेज बस के अलावा एकमात्र विकल्प के एम ओ यू यानी केमू बसे हैं। रोडवेज द्वारा अपना किराया बढ़ाए जाने के बाद अब के मुंह में भी अपने किराए में बढ़ोतरी कर दी है हल्द्वानी से पहाड़ के विभिन्न इलाकों में जाने वाले लोगों को अब भारी भरकम किराया चुकाना होगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड - अति उत्साह में मतदाता ने कर दिया ऐसा काम, कि ले गई पुलिस

पहाड़ में सफर करने के लिए अब किराया महंगा हुआ है अल्मोड़ा के लिए 200 और डीडीहाट के लिए ₹520 किराया देना होगा। कुमाऊं मोटर्स ऑनर्स यूनियन की बैठक में यह किराया बढ़ाए जाने का निर्णय हुआ है। चंपावत के लिए ₹385 देने होंगे, तो लोहाघाट के लिए ₹354 किराया रखा गया है। भीमताल के लिए ₹60 तो, जागेश्वर के लिए ₹275 किराया है। वही घाट पनार के लिए 455 तो अल्मोड़ा के लिए ₹200 किराया रखा गया है। रानीखेत के लिए 195 तो पिथौरागढ़ के लिए ₹450 किराया रखा गया है। वहीं गंगोलीहाट के लिए 425 भवाली के लिए 85 बेरीनाग के लिए 405 और डीडीहाट के लिए ₹520 और मिर्थी के लिए ₹530 गरुड़ बागेश्वर के लिए ₹385 रखा गया है।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments