लालकुआं :(बड़ी खबर) ग्रामीण इलाके में दिन दहाड़े चोरी, CCTV में घटना कैंद, बहारी लोगों के सत्यापन की मांग

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -

लालकुआं: बिंदुखत्ता के शांतिनगर टूटीपुलिया क्षेत्र में विगत एक साल से हो रही दिनदहाड़े चोरी की वारदातें और उनमें किसी का भी अभी तक खुलासा नहीं होने पर ग्रामीणों ने ग्राम सभा अध्यक्ष उमेश चन्द्र भट्ट के नेतृत्व में बिंदुखत्ता चौकी पर पहुंचकर अपना आक्रोश जताया और शीघ्र ही इन चोरी की वारदातों का खुलासा करने एवं क्षेत्र में बाहर से आकर व्यापार, फेरी करने वाले और राजमिस्त्री,मजदूरों एवं संदिग्ध घूमने वाले व्यक्तियों का सत्यापन कराए जाने के संबंध में एक ज्ञापन भी सौंपा।


विदित हो कि दिनांक 11 अक्टूबर शुक्रवार को प्रातः 9 बजे एमके मेगा मार्ट शान्तिनगर के साथ लगी फास्ट फूड की दुकान खुली ही थी और वह साफ सफाई करके अपनी दुकान का सामान लेने मार्ट में गया था तभी दक्षिण दिशा से एक सफेद टीवीएस अपाचे मोटरसाइकिल में सवार दो युवक आए और थोड़ा आगे जाकर बाइक वापस मोड़ कर फास्ट फूड की दुकान पर रुक गए । पीछे बैठा युवक उतरा तेजी से दुकान के अंदर जाकर चार्जिंग पर लगा मोबाइल, पांच हजार रुपए नगद और पूरा भरा हुआ गैस सिलेंडर उठाकर लाया और बाइक पर बैठ कर दोनों वहां से तेजी से निकल गए। सीसीटीवी फुटेज देखकर पता चला कि वो शान्तिपुरी नं 2 मेन बाजार से होते हुए किच्छा की ओर को निकल गए। मोबाइल की लोकेशन सर्च करने पर शाम को उसकी लोकेशन सितारगंज बताई गई, उसके बाद मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: (दुखद) आगजनी की घटना में झुलसी एक और महिला की मौत, मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई पांच


ग्रामीणों ने चौकी प्रभारी सोमेन्द्र सिंह से मांग की है कि बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन करने एवं उनके द्वारा क्षेत्र में बढ़ते शराब स्मैक भांग के नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के साथ ही उनके वाहनों की जांच सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर जीवन सिंह गुसाई,पूरन सिंह शाही, गोविंद सिंह कोरंगा, तारा जोशी, हिमांशु पाठक, गोपालदत्त जोशी, गोविंद दानू, मनोज कोरंगा सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी :(बड़ी खबर) यहां घूमने ने उठाया खफनाक कदम
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments