हल्द्वानी में प्रेमिका के घर जाने से मना किया तो युवक के साथ मारपीट, फोन और कार के शीशे तोड़े
हल्द्वानी-धान मिल निवासी एक युवक ने अपने दोस्त को पहले पिटा उसके बाद उसकी कार का शीशा तोड़ दिया। मोबाइल को भी जमीन में पटककर तोड़ दिया। मामला था कि दोस्त ने धान मिल निवासी युवक की प्रेमिका के घर जाने से मना कर दिया। उधर शिकायत पर पहुंची पुलिस से भी युवक भिड़ गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
मयूर विहार बरेली रोड निवासी लक्ष्य जोशी के पिता का हल्दूचौड़ में होटल है। लक्ष्य ने पुलिस को बताया कि रविवार रात वह होटल से घर लौट रहा था। घर के पास धान मिल बरेली रोड में रहने वाला उसका दोस्त अक्कू ठाकुर मिल गया। अक्कू नशे में था। उसने कार से आस-पास का एक राउंड लगाया और प्रेमिका से फोन पर बात करने लगा। उसने लक्ष्य से प्रेमिका के घर चलने को कहने लगा। रात काफी होने पर लक्ष्य ने जाने से इंकार कर दिया।
इससे गुस्साए अक्कू ने मारपीट शुरू कर दी। लक्ष्य का मोबाइल जमीन में पटककर उसे तोड़ दिया। साथ ही कार के शीशे में पत्थर मारकर उसे भी तोड़ दिया। शिकायत पर जब पुलिस पहुंची तो अक्कू ने पुलिस कर्मियों के सामने भी जमकर हंगामा किया। पुलिस ने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। सोमवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया। यहां से उसे जमानत मिल गई।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें