हल्द्वानी में गार्गी नदी तट से गंगा आरती का शुभारंभ, श्रद्धा का उमड़ा सैलाब
हल्द्वानी — काठगोदाम के रानीबाग स्थित पावन गार्गी नदी के तट से आज गंगा आरती की भव्य शुरुआत की गई। यह ऐतिहासिक पहल हल्द्वानी नगर निगम द्वारा की गई, जिसमें मेयर श्री गजराज बिष्ट ने विधिवत पूजा-अर्चना कर आरती का शुभारंभ किया।
धूप-दीप और मंत्रोच्चार के बीच जैसे ही आरती शुरू हुई, पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। दीपों की लौ और नदी की लहरों पर पड़ती रोशनी ने ऐसा अद्भुत दृश्य रचा कि वहां उपस्थित सैकड़ों श्रद्धालु भावविभोर हो उठे।
गंगा आरती की यह परंपरा अब नियमित रूप से आयोजित की जाएगी, जिससे न केवल धार्मिक आस्था को बल मिलेगा बल्कि स्थानीय पर्यटन को भी नया आयाम मिलेगा। इस पहल की स्थानीय लोगों ने सराहना की और भविष्य में इसे और भव्य रूप देने की उम्मीद जताई।
गार्गी नदी के किनारे शुरू हुई यह आरती अब हल्द्वानी के धार्मिक और सांस्कृतिक जीवन का नया केंद्र बनती दिख रही है।





अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें