हल्द्वानी- बह गई सड़क, हल्द्वानी रामनगर रूट पूरी तरह बंद, इस रुट से जाए यात्री, बाकी सड़कों का भी जाने हाल

खबर शेयर करें -

Nainital News- जनपद नैनीताल को आने एवं जाने वाले वाहन/यात्रीगण सावधान/ध्यान रखें, लगातार अत्यधिक वर्षा होने के कारण जनपद नैनीताल के निम्न मार्ग पूर्ण से अवरोध है।
1- रूसी बाईपास/ कालाढुंगी रोड़ में अत्यधिक वर्षा होने से नालों का पानी मार्ग में आ जाने से मार्ग पूर्णरूप से अवरोध है।
2- वीरभट्टी के पास अत्यधिक मात्रा में मालवा आ जाने से मार्ग पूर्णरूप से अवरोध है।
3- खैरना के पास मालवा आ जाने के कारण मार्ग पूर्णरूप से अवरोध है।
4- विनायक पदमपुर भीमताल में मालवा आ जाने के कारण मार्ग पूर्णरूप से अवरोध है।
5- राष्ट्रीय राजमार्ग 121/309 में गर्जिया चौकी से आगे मौहान के बीच में पनोद व धनगढ़ी के नालें उफान में होने के कारण मार्ग पूर्णरूप से बाधित है।
6- कॉर्बेट रामनगर के पास मालवा आ जाने के कारण मार्ग पूर्णरूप से अवरोध है।
7- विनायक मार्ग पदमपुरी भीमताल के पास मालवा आ जाने के कारण मार्ग पूर्णरूप से अवरोध है।
उपरोक्त मार्ग से आने वाले सभी यात्रियों एवं वाहन चालकों से अनुरोध है कि लगातार अत्यधिक वर्षा होने के कारण किसी सुरक्षित स्थान पर रूकने का कष्ट करें किसी बड़े पेड़ व खिसकने वाले चट्टानों या पहाड़ के आस-पास ना रूके। यातायात पूर्ण रूप से सुचारू होने पर नैनीताल पुलिस के द्वारा आपको यथासमय से अवगत कराया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड - शाम 5:00 तक इतने प्रतिशत हुआ मतदान

आवश्यक सूचना

अत्यधिक वर्षा होने के कारण बैलपडाव करकट नाला के पास रोड बह जाने के कारण रामनगर मार्ग पूर्ण रूप से अवरोध है। रामनगर जाने वाले यात्रीगण एवं वाहन चालक बाजपुर होते हुए अपने गंतव्य को जाने का कष्ट करें।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड - लोकतंत्र की खूबसूरत तस्वीर आने लगी सामने
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments