HALDWANI TREFIC

हल्द्वानी- थर्टी फर्स्ट और नए साल में यह रहेगा यातायात का प्लान, जानिए बस 1 मिनट में

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी- थर्टी फर्स्ट और नए साल में दूसरे राज्यों से पर्यटकों की आवाजाही और हर साल लगने वाले जाम को देखते हुए हल्द्वानी शहर में इस बार यातायात पुलिस ने विशेष डायवर्जन रूट प्लान किया हुआ है जोकि 30 दिसंबर से 1 जनवरी की रात्रि 9:00 बजे तक प्रभावी रहेगा यदि आप हल्द्वानी शहर में जाम के झाम से बचना चाहते हैं तो नीचे दिए गए ट्रैफिक प्लान के हिसाब से शहर में आ सकते हैं या शहर से पहाड़ की ओर जा सकते हैं ताकि आपको किसी तरह की परेशानी ना उठानी पड़े हल्द्वानी पुलिस द्वारा जारी किया गया यह ट्रैफिक प्लान नीचे विस्तार से बताया गया है।

बडे वाहनों का यातायात डायवर्जन
1रामपुर रोड से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त बडे़ वाहनों को टीपी नगर ति0 होते हुए तीनपानी ति0 से गौला बाईपास होते हुए काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा, जहाॅ से वह अपने गन्तव्य को जायेंगे।
2 बरेली रोड से आने वाले समस्त बडे वाहनों को तीनपानी ति0 से गौला बाईपास होते हुए काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा। जहाॅ से वह अपने गन्तव्य को जायेंगे।
3 कालाढूंगी की ओर से आने वाले समस्त बडे़ वाहनों को लालडाॅट ति0 से होते हुए पनचक्की से हाईडिल/काॅलटैक्स ति0 होते हुए से नैनीताल रोड की ओर भेजा जायेगा। जहाॅ से वह अपने गन्तव्य को जायेंगे।
4 भीमताल/नैनीताल रोड की ओर से आने वाले समस्त बडे़ वाहनों को नारीमन ति0 काठगोदाम से डायवर्ट कर गौला बाईपास से बरेली रोड की ओर भेजा जायेगा एवं रामपुर रोड की ओर जाने वाले शेष वाहनों को मण्डी बाईपास से टीपी नगर ति0 होते हुए रामपुर रोड को भेजा जायेगा।
5 गौलापुल/रेलवे क्रासिंग से शहर के अन्दर बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

हल्द्वानी- अमित हत्याकांड अपडेट, अब इस एंगल पर जांच कर रही हल्द्वानी पुलिस

यह भी पढ़ें 👉  पंतनगर - पंतनगर यूनिवर्सिटी में दाखिले के आवेदन इस तारीख से

रोडवेज बसों एवं निजी बसों का यातायात डायवर्जन
1 रामपुर रोड से आने वाली समस्त रोडवेज की बसों को टीपी नगर ति0 से डायवर्ट कर तीनपानी ति0 से गौला बाईपास होते हुए नारीमन ति0 काठगोदाम से हल्द्वानी की ओर भेजा जायेगा।
2 रामपुर रोड से आने वाली एवं कालाढूंगी रोड की ओर जाने वाली समस्त निजी/सिडकुल की बसों को देवलचैड़ ति0 से डायवर्ट कर बिड़ला स्कूल होते हुए सेन्ट्रल अस्पताल से लालडाॅट/पंचक्की की ओर भेजा जायेगा। एवं रामपुर रोड से आने वाली व नैनीताल रोड की ओर जाने वाली समस्त निजी/सिडकुल की बसों को टीपी नगर ति0 से डायवर्ट कर तीनपानी ति0 से गौला बाईपास होते हुए नारीमन ति0 काठगोदाम से हल्द्वानी की ओर भेजा जायेगा।
3 बरेली रोड से आने वाली रोडवेज की बसों एवं अन्य प्राईवेट सिडकुल की बसों को तीनपानी ति0 से गौला बाईपास होते हुए नारीमन ति0, काठगोदाम से हल्द्वानी की ओर भेजा जायेगा।
4कालाढूंगी रोड की ओर से आने वाली समस्त रोडवेज की बसों एवं अन्य प्राईवेट सिडकुल की बसों को लालडाॅट ति0 से होते हुए पनचक्की ति0 से हाईडिल/काॅलटैक्स ति0 से हल्द्वानी की ओर भेजा जायेगा।
5 रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी से बरेली रोड एवं रामपुर रोड की ओर जाने वाली समस्त रोडवेज बसों को केमू स्टेशन से ताज चैराहा होते हुए गौलाबाईपास से भेजा जायेगा।
6 रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी से कालाढूंगी रोड की ओर जाने वाली रोडवेज बसों को केमू स्टे0 ति0 से तिकोनिया होते हुए हाईडिल ति0 नैनीताल रोड से डायवर्ट कर पनचक्की होते हुए लालडाॅट से कालाढूंगी रोड की ओर भेजा जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में देवांश का देशभर में तीसरा स्थान, शिरोमणि इंस्टीट्यूट की मेहनत लाई रंग

नोट-समस्त बड़े वाहन व समस्त रोडवेज/निजी/सिडकुल की बसें उपरोक्त दिये गये रूट में ही आवागमन करेंगी।

उत्तराखंड- पहाड़ के इस इलाके में बेकाबू हुआ कोरोना, लगा 48 घंटे का लॉकडाउन

छोटे वाहनों का यातायात डायवर्जन

1 बरेली रोड की ओर से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त छोटे वाहनों को तीनपानी ति0 से डायवर्ट कर गौला बाईपास से नारीमन ति0 काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा तथा शेष छोटे वाहनों को गाॅधी इण्टर काॅलेज ति0 से डायवर्ट कर एफ0टी0आई0 तिराहा से आई0टी0आई0 तिराहा होते हुए मुखानी चैराहे से हाइडिल ति0/कालटैक्स ति0 नैनीताल रोड/भीमताल रोड की ओर भेजा जायेगा।
2 रामपुर रोड की ओर से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त छोटे वाहनों को आई0टी0आई0 तिराहा से डायवर्ट कर मुखानी चौराहे होते हुए पनचक्की ति0 से हाइडिल ति0/कालटैक्स ति0 से नैनीताल रोड/भीमताल रोड की ओर भेजा जायेगा।
3 कालाढूंगी रोड की ओर से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त छोट वाहनों को मुखानी चैराहा/नवाबी रोड तिराहे से कुल्यालपुरा चैराहा होते हुए नैनीताल रोड/पनचक्की ति0 से काॅलटैक्स ति0/हाईडिल ति0 होते हुए नैनीताल रोड की ओर भेजा जायेगा।
4नैनीताल रोड की ओर से आने वाले एवं बरेली रोड की ओर जाने वाले समस्त छोटे वाहनों को नारीमन तिराहा काठगोदाम से गौला बाईपास होते हुए तीनपानी बरेली रोड की ओर भेजा जायेगा।
5 रामपुर रोड/कालाढूंगी रोड की ओर जाने वाले शेष वाहनों को काॅलटैक्स तिराहे/हाइडिल तिराहे से पनचक्की मुखानी चैराहा/लालडाॅट तिराहे की ओर भेजा जायेगा। शेष वाहनों को डिग्री काॅलेज ति0 से मुखानी की ओर भेजा जायेगा एवं शेष बचे वाहनों को नैनीताल काॅ0 बैंक तिराहे से डायवर्ट कर जेल रोड ति0/मुखानी चैराहा कालाढूंगी रोड से आई0टी0आई0 ति0 रामपुर रोड की ओर भेजा जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी - लालकुआं सेंचुरी पेपर मिल के CEO विजय कोल का आकस्मिक निधन

देहरादून- युवाओं के लिए अच्छी खबर नए साल में समूह ‘ग’ के इतने हजार पदों पर होगी भर्ती

पार्किंग व्यवस्था
रामपुर रोड से शहर में आने वाले छोटे वाहनों को सरगम सिनेमा के मैदान में पार्क किया जायेगा। बरेली रोड से शहर में आने वाले वाहनों को मेडिकल चैकी के सामने मुख्य मार्ग के एक ओर तथा लक्ष्मी टाकिज के मैदान में एवं शहर में आने वाले छोटे वाहनों को सरस पार्किंग में पार्क किया जायेगा। दोपहिया वाहनों को नानक स्वीट्स के किनारे पार्किंग में एवं महिला अस्पताल के सामने पार्किंग में पार्क किया जायेगा।

नैनीताल- हाई कोर्ट ने इस मामले में सरकार को जारी किया कारण बताओ नोटिस

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments