हल्द्वानी :(SCHOOL NEWS) क्विज प्रतियोगिता में शैमफोर्ड स्कूल का दबदबा

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -
  • भारत को जानो क्विज प्रतियोगिता में क्षेत्रीय स्तर पर शैमफोर्ड स्कूल के छात्रों ने हासिल किया तीसरा स्थान


हल्द्वानी : भारत विकास परिषद द्वारा रविवार को नचिकेता स्कूल मुजफ्फरनगर में आयोजित भारत को जानो क्षेत्रीय क्विज प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में शैमफोर्ड विद्यालय की टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में भारत विकास परिषद की विभिन्न प्रांतों की प्रांत स्तर पर विजयी 8 टीमों प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।

शैमफोर्ड विद्यालय की टीम का प्रतिनिधित्व अर्नव यादव एवं ध्रुव कबडाल ने किया। दोनों प्रतिभागियों ने अपनी तार्किक क्षमताओं, तीव्र प्रतिक्रिया तथा समय प्रबंधन क्षमताओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल किया। भारत विकास परिषद द्वारा प्रतिभागियों को ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। शैमफोर्ड विद्यालय की अकादमिक डायरेक्टर अंजू भट्ट ने छात्रों की इस उपलब्धि पर हर्ष जताते हुए प्रतियोगिता के लिए छात्रों के समर्पण, परिश्रम, दृढ़ निश्चय और प्रयासों की सराहना की। उन्होंने बताया कि भारत को जानो प्रतियोगिता भारत विकास परिषद द्वारा पूरे देश में तीन स्तरों पर आयोजित की जाती है।

प्रथम स्तर पर देश के सभी प्रान्तों में शाखा स्तर पर, द्वितीय स्तर में प्रान्त स्तर पर, तृतीय स्तर पर रीजनल स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभागी प्रतिभाग करते हैं। रीजनल स्तर पर विजेता टीमों को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भेजा जाता है। रीजनल स्तर पर छात्रों का तीसरा स्थान हासिल करना विद्यालय के लिए बड़ी उपलब्धि है। विद्यालय की इस उपलब्धि पर विद्यालय के चेयरमैन दयासागर बिष्ट, चेयरपर्सन ऋचा बिष्ट, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर राजेश बिष्ट तथा प्रधानचार्या संतोष पांडे ने हर्ष जताते हुए प्रतिभागियों को बधाई दी तथा अन्य प्रतियोगिताओं हेतु उनका उत्साहवर्धन किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: हाईकोट के सख्त रवैये के बाद खनन अधिकारी सस्पेंड
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments