हल्द्वानी : रन फॉर नेशनल गेम्स का आयोजन, कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने दिया ये संदेश

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी में रन फॉर नेशनल गेम्स का आयोजन

हल्द्वानी : हल्द्वानी में राष्ट्रीय खेलों में आम जनता की सहभागिता बढ़ाने और राष्ट्रीय खेलों को भव्य बनाने की दृष्टि से रन फॉर नेशनल गेम्स का आयोजन किया गया। जिसमें कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने हरी झंडी दिखाकर रन फॉर नेशनल गेम्स की दौड़ को रवाना किया। कार्यक्रम में छोटे से लेकर बड़े बच्चों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने कहा कि राज्य में 38वीं राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी मिली है लिहाजा इस राष्ट्रीय खेलों को उत्सव के रूप में मनाने के लिए जन सहभागिता को बढ़ावा दिया जा रहा है साथ ही खेलों के लिए भाव माहौल बनाया जाए इसके लिए खिलाड़ियों को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है इसी के दृष्टिगत आज रन फॉर नेशनल गेम्स का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने और खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट AP बाजपेई, सहायक खेल निदेशक राशिका सिद्दीकी शहीद कई अधिकारी वह खिलाड़ी मौजूद रहे।

आज 38 वे राष्ट्रीय खेलों के दृष्टिगत गोलापार अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स स्टेडियम के ऑडिटोरियम में उत्तराखंड सरकार तथा इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट आफ स्पोर्ट्स मैनेजमेंट द्वारा राष्ट्रीय खेलों के लिए वालंटियर (स्वयं सेवकों) की एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया ,
इस वर्कशॉप में हल्द्वानी क्षेत्र के 250 से अधिक वॉलिंटियर्स ने भाग लिया, सेमिनार को संबोधित करते हुए श्री तेजस फुकन महाराष्ट्र के सेमिनार संयोजक के द्वारा राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत अलग-अलग खेल वेन्यू तथा अलग-अलग डिपार्टमेंट में वॉलिंटियर्स के कार्यों तथा उनके नियमों के बारे में पूर्ण रूप से जानकारी प्रदान की गई ।
वॉलिंटियर्स को खिलाड़ियों के साथ, बाहर से आए हुए अधिकारियों के साथ , विशिष्ट अतिथियों, अति विशिष्ट अतिथियों के सम्मुख कैसे पेश आना है तथा उत्तराखंड की छवि को उत्तम रूप में प्रस्तुत करना है यह सभी जानकारियां इस सेमिनार में प्रदान की गई ।
समस्त चुने हुए वॉलिंटियर्स को उत्तराखंड राष्ट्रीय खेल आयोजन समिति के द्वारा किट का वितरण किया जाएगा तथा प्रत्येक वॉलिंटियर्स को एक निश्चित कार्ड भी उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे वह अपने उपलब्ध किए गए कार्य क्षेत्र में अपनी सेवाएं देगा ।

  कार्यक्रम में उत्तराखंड खेल विभाग की तरफ से श्री त्रिलोक सिंह जीना,विनय जोशी अकुश रौतेला,श्याम भट्ट, मो. रेहान, किशोर पाल , आनंद देव , निलेश गुप्ता, कु शुभांगिनी शाह आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : राज्य में बदलेगा मौसम का मिजाज
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments