हल्द्वानी: गौलापार के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में 37वें राष्ट्रीय खेल का आयोजन चल रहा है। शुक्रवार को हुए मुकाबले में महिला खो-खो की महाराष्ट्र की टीम ने 38वें राष्ट्रीय खेल में जगह बनाते हुए फाइनल में पहुंची है। फाइनल में महाराष्ट्र का मुकाबला ओडिशा से होगा।
इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय खेल परिसर इंडोर स्टेडियम में शुक्रवार को हुए मैच में महिला वर्ग के पहले सेमीफाइनल में महाराष्ट्र ने दिल्ली पर एक पारी और 8 अंक के अंतर से जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई है। दूसरे मैच में ओडिशा ने कर्नाटक पर 36-23 के अंतर से जीत दर्ज कर फाइनल में पहुंचीं। वहीं पुरुष वर्ग के पहले सेमीफाइनल में महाराष्ट्र ने पश्चिम बंगाल को 32-22 के अंतर से हराकर लगातार दूसरे राष्ट्रीय खेल के फाइनल में जगह बनाई है। महाराष्ट्र ने 37वें राष्ट्रीय खेल में भी स्वर्ण पदक जीता था। दूसरे सेमीफाइनल में ओडिशा ने केरल को 32-26 के अंतर से हराकर फाइनल में प्रवेश किया है।

इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय खेल परिसर स्थित मानसखंड तरणताल में वाटर पोलो इवेंट में शुक्रवार को पुरुष वर्ग के दो और महिला वर्ग के तीन मुकाबले हुए। पुरुष वर्ग के पहले मैच में केरल ने हरियाणा को 16-1 के अंतर से हराया। दूसरे मैच में सर्विसेज ने कर्नाटक को 18-2 से हराकर अंक जुटाए। वहीं, महिला वर्ग में केरल ने ओडिशा को 15-0 के अंतर से शिकस्त दी। कर्नाटक ने तमिलनाडु को 10-1 और पश्चिम बंगाल ने दिल्ली को 10-2 के अंतर से हराकर अंक हासिल किए।



अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें