हल्द्वानी। कुमाऊं विवि से संबद्ध सभी राजकीय महाविद्यालयों के लिए प्रवेश प्रक्रिया की गाइडलाइन जारी की गई है। इसी के आधार पर जुलाई में सभी कॉलेजों में विद्यार्थियों को बीए, बीएससी, बीकॉम में दाखिले किए जाएंगे। कुलसचिव की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार विवि से निर्धारित प्रवेश की अंतिम तिथि के बाद प्रवेश नहीं दिए जाएंगे।
विवि प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदनों पत्रों के आधार पर मेरिट सची जारी करेगा. जिसे कॉलेजों को उपलब्ध कराया जाएगा। शासन के अनुसार निर्देशों के अनुसार अनुसूचित जाति, जनजाति, ओबीसी, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, महिला, भूतपूर्व सैनिक, दिव्यांग, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रितों को पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आरक्षण दिया जाएगा।
कश्मीरी विस्थापित छात्रों के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अनुसार प्रवेश में सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। विवि की साइट पर जाकर छात्र प्रवेश संबंधी गाइडलाइन देख सकते हैं।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें