हल्द्वानी– कुमाऊं रेंज के डीआईजी जगतराम जोशी गरीब और असहाय लोगों को महीने के राशन पहुंचाने का अपना वायदा पूरी शिद्दत के साथ निभाने में लगे हैं रविवार को भी बरसात के बावजूद डीआईजी ने बुजुर्ग गरीब व असहाय लोगों के घर जाकर उन्हें महीने भर का राशन मुहैया कराया। साथ ही उनका हालचाल जानकर उनकी जरूरतों को पूरा करने का आश्वासन भी दिया। इस दौरान डीआईजी जगतराम जोशी द्वारा हर महीने घर पहुंचकर मदद करने आते देख कई बुजुर्ग व असहाय लोगों के खुशी के आंसू निकल पड़े। गौरतलब है कि डीआईजी जगतराम जोशी लॉक डाउन से पूर्व भी हर महीने के आखिरी दिन बुजुर्ग गरीब व असहाय लोगों को चिन्हित कर उन्हें महीने भर का राशन उपलब्ध कराने की मुहिम चलाते आ रहे हैं डीआईजी जगतराम जोशी का कहना है की असहाय और जरूरतमंद लोगों की मदद करना उनका पहला फर्ज है लिहाजा वह लगातार अपने इस फर्ज को निभा रहे हैं।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें