हल्द्वानी – रेलवे पटरी के पास युवक शव मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक थाना बनभूलपुरा क्षेत्र के गौला बाईपास रोड आंवला चौकी गेट के पास शनिवार को रेलवे ट्रेक के किनारे युवक का शव मिला है।
सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम हाऊस भेज दिया, तथा मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई हैं।
शव की पहचान नीरज जोशी (30) पुत्र मुरली मनोहर निवासी मोटाहल्दू लालकुआं के रूप में हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है।
पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया जांच से प्रतीत हो रहा है कि युवक की किसी ट्रेन से गिर कर मौत हुई है। पुलिस जांच में जुट गई है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें