कांग्रेस मेयर प्रत्याशी ललित जोशी ने किया ताबड़तोड़ जनसंपर्क अभियान
मेरी चुनाव प्रचार सामग्री बांटने पर रोक रहे है अराजक।तत्व: ललित जोशी

वार्ड 14 राजपुरा के जन सैलाब देख गदगद हुए ललित जोशी

शहर में बिछी है भाजपा की बिना गैस वाली पाइप लाइन: सुमित हृदयेश
हल्द्वानी। नगर निगम चुनाव की गहमागहमी के बीच कांग्रेस मेयर प्रत्याशी ललित जोशी ने आज अपने चुनाव प्रचार को नई रफ्तार दी। सुबह से ही उन्होंने वार्ड नंबर 48 मल्ली बमौरी, सिविल न्यायालय, अब्दुल्ला पेट्रोल पंप, गैस गोदाम रोड, छड़ैल, वार्ड नंबर 14 राजपुरा, वार्ड नंबर 20, रामपुर रोड के वार्ड नंबर 19 और मंगल पड़ाव सब्जी मंडी में डोर-टू-डोर जनसंपर्क किया। उन्होंने लोगों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर अपने पक्ष में वोट देने की अपील की।
कांग्रेस मेयर प्रत्याशी ललित जोशी ने कहा कि कांग्रेस सभी धर्मों और वर्गों को समान रूप से साथ लेकर चलने वाली पार्टी है, जो भाजपा की तरह धर्म और जाति की राजनीति नहीं करती। उन्होंने दावा किया कि उन्हें जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। लोग हमें अपने क्षेत्र में बुलाकर बैठकें करवा रहे हैं। यह इस बात का संकेत है कि जनता विकास और बदलाव चाहती है, उन्होंने कहा।

ललित जोशी ने डहरिया क्षेत्र में कांग्रेस की प्रचार सामग्री बांटने में बाधा उत्पन्न करने का आरोप लगाते हुए प्रशासन से इसकी जांच कराने की मांग की। उन्होंने कहा, हमारा ध्यान शहर के विकास पर है। मैं लोगों के बीच जाकर अपने विकास एजेंडे को स्पष्ट कर रहा हूं। जो भी इन गतिविधियों में रुकावट डाल रहा है, उसे प्रशासन को गंभीरता से लेना चाहिए। ललित जोशी ने कहा कि उनका लक्ष्य हल्द्वानी का समग्र विकास है। उन्होंने घोषणा की कि वे छात्रों, वकीलों, वरिष्ठ नागरिकों, डॉक्टरों और व्यापारियों की एक समिति बनाना चाहते हैं। यह समिति शहर के विकास के लिए सुझाव देगी और इसे एक नई दिशा में ले जाने में सहयोग करेगी।

राजपुरा क्षेत्र में जन संपर्क अभियान के दौरान कांग्रेस मेयर प्रत्याशी ललित जोशी के समर्थन में बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतरे। यहां जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, हमारा निगम क्षेत्र एकता और सद्भाव का प्रतीक है। इसे प्रदेश का एक उच्च और आदर्श नगर बनाना मेरा सपना है। मैं जनता से अपील करता हूं कि वे इस विकास यात्रा में मेरा साथ दें। हम सब मिलकर हल्द्वानी को प्रदेश के शीर्ष स्थान पर ले जाएंगे।
ललित जोशी ने अपनी चुनावी यात्रा को राजनीति से परे जनसेवा का वादा बताया। उन्होंने कहा कि जनता का भरोसा ही उनकी ताकत है और वह इस भरोसे को कभी टूटने नहीं देंगे। उनका विश्वास है कि बदलाव केवल ईमानदारी और जनता के साथ जुड़ाव से ही संभव है। ललित जोशी का यह चुनावी अभियान हल्द्वानी के विकास और बेहतर भविष्य की उम्मीदों को मजबूत कर रहा है। जनता का उत्साह और उनका समर्थन इस बात का संकेत है कि हल्द्वानी बदलाव की ओर बढ़ रहा है।
विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि भाजपा कहती है हमने 10 सालों में विकास किया, तो आपने ताकत क्यों बदला। हमारे कथावाचक कहेंगे सभी धर्म समान हैं। विश्व का कल्याण हो। क्या भाजपा के लोग हमारे कथावाचकों से बड़े है तो फिर धर्म की राजनीति क्यों कर रही हैं। भाजपा को हार का डर सताने लगा है। हल्द्वानी का विकास तो चमत्कारी गैस पाइप लाइन डालकर किया गया। जो घरों तक तो पहुंच गई, लेकिन सड़क के नीचे नहीं आई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने विकास किया है और करेंगी। इसके लिए आपको कांग्रेस मेयर प्रत्याशी ललित जोशी को विजय बनाकर नगर निगम भेजना होगा।
इस दौरान जनसभा में विधायक सुमित हृदयेश, हल्द्वानी कांग्रेस महानगर अध्यक्ष गोविन्द बिष्ट, वरिष्ठ समाज सेवी गोविंद सिंह बिष्ट, मलय बिष्ट, हेमंत बगड़वाल, नजाकत खान, समित टिक्कू, दिनेश चौहान, हेम दुर्गापाल, रमेश जोशी, विनोद कुमार पिंनू, विक्रम रंधावा, शंकर जोशी, बिपिन गुप्ता , पार्षद प्रत्याशी राधा आर्या, पार्षद प्रत्याशी ई.नेहा, पार्षद प्रत्याशी प्रीति आर्या, पार्षद प्रत्याशी कोमल आर्या, पार्षद प्रत्याशी एडवोकेट धर्मवीर, सुमित कुमार, हेमंत साहू, तलत ऐतशाम, शशि वर्मा, रजो टंडन, सूरज प्रकाश, मदन कश्यप समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

हल्द्वानी – चुनाव प्रचार की समय सीमा समाप्त होने से पूर्व भारतीय जनता पार्टी के मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट ने साफ करते हुए कहा जिहादियों , अराजक तत्वों और हल्द्वानी की फिजा बिगाड़ने वालों का वोट मुझे नहीं चाहिए । गजराज सिंह बिष्ट ने कांग्रेस प्रत्याशी पर सिर्फ वनभूलपुरा क्षेत्र का मेयर बनने के लिए चुनाव लड़ने की बात कही ।
हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र में धुंआधार चुनाव प्रचार करते हुए गजराज सिंह बिष्ट ने आज हिंदू धर्मशाला , ट्रांसपोर्ट नगर , डहरिया , हीरानगर , शीशमहल एवं काठगोदाम क्षेत्र में जन संपर्क एवं नुक्कड़ सभाएं आयोजित की ।
नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट ने कहा कांग्रेस प्रत्याशी सिर्फ वनभूलपुरा का मेयर बनना चाहते हैं । वनभूलपुरा क्षेत्र में हो रही उनकी गोपनीय बैठकों से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है । उन्होंने कहा हल्द्वानी की जनता को साफ दिखाई दे रहा है हमने शिव सेना का समर्थन लिया और कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी का समर्थन मांगा । हमारा उद्देश्य हल्द्वानी की जनता के सामने साफ है हम दंगाइयों , उपद्रवियों एवं हल्द्वानी के विकास में बनने वाली हर बाधा को दूर करेंगे ।

गजराज सिंह बिष्ट ने गरजते हुए कहा हल्द्वानी में बेलबाबा से रानीबाग तक अतिक्रमण हटा , कालाढूंगी चौराहे से कठघरिया तक अतिक्रमण हटा ,कुसुमखेड़ा से लेकर भाखड़ा तक अतिक्रमण हटा , ये सारे हिन्दू बाहुल्य क्षेत्र थे यहां कोई दंगा अराजकता या किसी तरह की कोई गुंडागर्दी नहीं हुई ।
जब प्रशासन ने वनभूलपुरा में अतिक्रमण हटाने का प्रयास किया, क्या कारण है कि वहां अराजकता फैला कर पुलिस कर्मियों को बंधक बना दिया जाता है , क्या कारण है 22 महिला पुलिस कर्मियों को बंधक बना दिया जाता है ,क्या कारण है निगम के कर्मचारियों को पीटा जाता है लगभग 150 सफाई कर्मचारियों को लहूलुहान कर दिया जाता है , पत्रकार साथियों को भी नहीं बख्शा जाता है ।
कांग्रेस के प्रत्याशी बताए किस सफाई कर्मचारी का हाल चाल लेने गए , किस पुलिस कर्मी को देखने अस्पताल गए और उन्होंने किस पत्रकार भाई को ढाढस बधाया ।
इसके उल्टे दंगाइयों को बचाने के लिए सुप्रीम कोर्ट तक जरूर पहुंच गए ।
दंगाइयों एवं अतिक्रमणकरियों को साथ लेकर हल्द्वानी का मेयर बनने का दिवास्वप्न देख रहे कांग्रेस प्रत्याशी को हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र की जनता आगमी 23 जनवरी को उनके स्वप्नलोक वनभूलपुरा में बसाने का इंतजाम कर आएगी । क्योंकि कांग्रेस प्रत्याशी दिन में तो भाईसाहब भाईसाहब करते हैं और रात होते ही भाईजान भाईजान कर दोहरा चरित्र निभाते हैं ।
आज प्रचार अभियान के दौरान जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट ,सांसद अजय भट्ट , निवर्तमान मेयर जोगेंद्र रौतेला , चुनाव प्रभारी हरीश पांडे ,सुरेश भट्ट ,दिनेश आर्या , मोहन पाल , रेनू अधिकारी , पंकज खत्री , विजय लक्ष्मी चौहान , रंजन बर्गली , प्रखर शाह समेत भारी संख्या में स्थानीय जनता मौजूद रही ।


अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें