हल्द्वानी- (बड़ी खबर) टीपी नगर से लापता हुवे दो बच्चों को पुलिस ने 12 घण्टे में खोज निकाला, परिजन ने ऐसे जताया आभार

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी- मां की डांट से गुस्सा होकर घर छोड़कर भागे दो बच्चों को हल्द्वानी पुलिस ने 12 घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर लिया । पुलिस की इस कड़ी मेहनत की हर कोई सराहना कर रहा है जानकारी के मुताबिक आज सुबह लगभग 9:30 बजे चौकी टीपी नगर क्षेत्र से 2 बच्चे अपने घर से सामान लेने के बहाने नजदीकी दुकान गए थे। जिनके वापस ना आने पर बच्चों के परिजनों द्वारा बच्चों की गुमशुदगी के संबंध में चौकी टी.पी. नगर में सूचना दर्ज करायी गयी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: (दुखद) यहां बीटेक के छात्र ने उठा लिया आत्मघाती कदम

बच्चों के लापता होने की खबर मिलते ही दोनों बच्चों की बरामदगी के लिए पुलिस क्षेत्राधिकारी शांतनु पराशर के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी के नेतृत्व में तत्काल पुलिस टीम गठित की गई तथा बच्चों के गुमशुदगी क्षेत्र के आसपास से संबंधित सीसीटीवी कैमरो का गहनता से निरीक्षण एवं स्थानीय लोगों से पूछताछ की गई।

गहन छानबीन के बाद गुमशुदगी के महज 12 घंटों के अंतराल में उपरोक्त दोनों बच्चों को उदयपुरी आर.टी.ओ. चौकी क्षेत्र से सकुशल बरामद किया गया। पूछताछ पर बच्चों द्वारा बताया गया की उन्हें उनकी मां द्वारा किसी बात को लेकर डांटा गया था जिस कारण बच्चे मां से क्षुब्ध होकर घर से भाग निकले। बच्चों की सकुशल बरामदगी के पश्चात उन्हें उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया है। बच्चों की सकुशल बरामदगी से परिजनों द्वारा नैनीताल पुलिस का आभार व्यक्त किया गया
पुलिस टीम में
1- संजय कुमार प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी
2- उ0नि0 राहुल राठी प्रभारी चौकी टीपी नगर
3- उ0नि0 संजय बोरा (चौकी टीपी नगर)
4- उ0नि0 निर्मल लटवाल (प्रभारी चौकी आर.टी.ओ. रोड मुखानी)
5- आरक्षी अनिल टम्टा
6-आरक्षी हीरा सिंह (चौकी टीपी नगर) सम्मिलित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : यहां राष्ट्रीय राजमार्ग लोनिवि के अधिशासी अभियंता पर हुआ मुकदमा दर्ज
Ad
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें