38वें राष्ट्रीय खेल में ट्रायथलॉन मिक्स्ड रिले का आयोजन, महाराष्ट्र ने मारी बाज़ी
हल्द्वानी के मानसखंड तरणताल, गोलापार में 27 जनवरी को 38वें राष्ट्रीय खेल के तहत ट्रायथलॉन मिक्स्ड रिले का आयोजन हुआ। इस रोमांचक मुकाबले में महाराष्ट्र ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान हासिल किया।
महाराष्ट्र की टीम में पार्थ सचिन मिराजे, डॉली देविदास पाटिल, कौशिक विनय मलंदकर और मानसी विनोद मोहिते ने 02:12:06 का समय लेकर, शानदार तालमेल दिखाते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा किया।
मध्य प्रदेश की टीम ने भी कड़ी चुनौती दी और 02:12:41 का समय लेते हुए दूसरे स्थान पर रहते हुए रजत पदक जीता। इस टीम में अंकुर चहर, दुर्विशा पवार, रोशन गोंड और आध्या सिंह शामिल थे।
तमिलनाडु की टीम ने 02:14:08 के समय के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया। उनकी टीम में आकाश पेरूमलसामी, कीर्ति एस, साई लोहिताक्ष के.डी और आरती एस ने भाग लिया।
महाराष्ट्र की टीम ने अपनी जीत पर ख़ुशी व्यक्त की और बोला की,” यह पहली बार था जब हमने गरम पानी में तैराकी की, जो हमारे लिए काफी अलग अनुभव था। यथलॉन इवेंट्स आमतौर पर समुद्र, पूल, या खुले पानी में होते हैं, इसलिए यह हमारे लिए एक नया और यादगार अनुभव था।”
जब उनसे दबाव को संभालने के बारे में पूछा गया, तो मानसी विनोद मोहिते ने कहा, “हम नियमित अभ्यास पर भरोसा करते हैं और हमारे कोच का अटूट समर्थन हमेशा हमारे साथ रहता है।”
इससे पहले इंडिविजुअल ट्रायथलॉन में महाराष्ट्र के पार्थ सचिन मिराजे, डॉली देवीदास पाटिल और मानसी विनोद मोहिते ने गोल्ड, गोल्ड और सिल्वर जीता था।
साथ ही मध्य प्रदेश की आध्या सिंह ने भी ब्रॉन्ज जीता था।
ट्रायथलॉन मिक्स्ड रिले प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिबद्धता और क्षमता का अद्भुत प्रदर्शन किया, जिसे दर्शकों ने दिल खोलकर सराहा।

हल्द्वानी।उत्तराखंड में आयोजित 38 वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन की श्रृंखला में आज गौलापार स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में ट्रायथलॉन प्रतियोगिता आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता में 25 राज्यों के 64 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में 2 वर्ग पुरुष और 2 वर्ग महिला खिलाड़ियों के रहे। प्रत्येक वर्ग में 16 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। खिलाड़ियों को 750 मीटर तैराकी के बाद 20 किलोमीटर साइक्लिंग करने के बाद 5 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी थी।आज प्राप्त जानकारी के अनुसार पुरुष वर्ग में सारंगबम अठौबा मैतेई मणिपुर, तेलाइबा सोरम मणिपुर, व पार्थ सचिन महाराष्ट्र विजेता रहे। वहीं महिला वर्ग में महिला वर्ग में डोली पाटिल, महाराष्ट्र, मानसी विनोद, महाराष्ट्र, व अध्या सिंह, एमपी जीते।

हल्द्वानी।गौलापार स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आयोजित 38 वें राष्ट्रीय खेलों के दूसरे दिन मिक्स रिले ट्रायथलॉन प्रतियोगिता में महाराष्ट्र की टीम विजेता रही। प्रतियोगिता में 16 राज्यों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रत्येक टीम में 4 खिलाड़ी शामिल रहे। कुल 64 खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। आज 250 मीटर तैराकी, 10 किमी साइक्लिंग और 2.5 किलोमीटर दौड़ पूरी करने के बाद प्रतिभागी को अपने पार्टनर को पास देना था। इस तरहां से एक टिम के 4 खिलाड़ियों की मिली जुली मेहनत के बाद महाराष्ट की टीम ने अपनी प्रतिद्वंदी टीमों को पछाड़ कर जीत हासिल की। दूसरे स्थान पर मध्य प्रदेश व तीसरे स्थान पर तमिलनाडु की टीम रही।


अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें