ex cm harish rawat

हल्द्वानी-(बड़ी खबर) लालकुआं चुनाव लड़ने आए हरदा पहले से हो गए हैं गरीब, जानिए अब कितनी है संपत्ति

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -
हल्द्वानी- उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए नामांकन के समय प्रत्याशियों ने हलफनामे में उनकी संपत्तियों का ब्यौरा दिया है।उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और लालकुआं से कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत के पास अपना कोई निजी वाहन नहीं है।हरीश रावत की पत्नी के पास दो कार हैं।हरीश रावत लखपति हैं तो उनकी पत्नी करोड़पति हैं।चौंकाने वाली बात ये है कि 2017 में हरीश रावत करोड़पति थे। इस बार के हलफनामे के अनुसार अब वो लखपति हैं।

उन्होंने अपना हलफनामा जमा करने के दौरान बताया है कि चल संपत्ति के तौर पर उनके पास 43लाख72हज़ार 8सौ 22 रुपए हैं।पत्नी के पास 3करोड़90लाख52हज़ार 1सौ 78 रुपए और संपत्ति है। हरीश रावत ने हलफनामे में बताया है कि अचल संपत्ति के तौर पर उनके पास 36लाख रुपए की जबकि पत्नी के नाम 2करोड़99लाख25हज़ार की संपत्तियां हैं।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून : (बड़ी खबर) पत्रकारों के लिए मुख्यमंत्री धामी की पहल, देहरादून में विशेष स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन

हलफनामे में हरीश रावत ने विस्तार से बताया है कि उनके पास कैश 25 हज़ार रुपए हैं।जबकि पत्नी के पास कैश 1करोड़ 15लाख 72 हज़ार 2सौ 98 रुपए हैं।बैंक में उनके नाम 20लाख 65हज़ार 8 सौ 91 रुपए पत्नी के नाम 56लाख19हज़ार 5सौ 57 रुपए हैं।हरीश रावत ने हलफनामे में बताया कि उनके और पत्नी के नाम एक-एक लाख की एनएससी, पोस्ट ऑफिस में स्वयं के खाते में 10लाख 76हज़ार 3सौ 54, जबकि पत्नी के नाम पोस्ट ऑफिस खाते में 65हज़ार6सौ 81 रुपए हैं।उनके नाम की एलआईसी 10लाख 30हज़ार5सौ 77 रुपए की जबकि पत्नी के नाम 12लाख 90हज़ार3सौ 75 रुपए की एलआईसी पॉलिसी है।

कम हुई हरीश रावत की संपत्ति–

2017 की तुलना में हरीश रावत की चल संपत्ति कम हुई जबकि पत्नी की संपत्ति में वृद्धि हुई है।2017 में हरीश रावत की चल संपत्ति 1करोड़79लाख 52हज़ार 3सौ 37रुपये थी,जो 2022 में 43 लाख 72हज़ार 8 सौ 22 रुपये रह गई है।जबकि उनकी पत्नी रेणुका रावत की चल संपत्ति 2017 में 3 करोड़ 52लाख 62हज़ार 5सौ 45रुपये थी,जो बढ़कर अब 3करोड़ 90लाख 52हज़ार 1सौ 78 रुपए हो गई है।

हरीश रावत पर नहीं है कर्जा–

हरीश रावत के ऊपर कोई ऋण नहीं है. न ही उनके अपने नाम से कोई वाहन है. उनकी पत्नी के नाम 2013 मॉडल की मर्सिडीज कार है. इस कार की वर्तमान कीमत 5लाख 81हज़ार 2सौ 79 रुपये है।वहीं एक टोयोटा फॉर्च्यूनर 2012 मॉडल कार है, जिसकी वर्तमान कीमत 4लाख 49हज़ार 2 सौ 45 रुपये है।

कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के पास लाखों रुपए की संपत्ति है।लेकिन उनके पास कोई वाहन नहीं है।उनकी पत्नी रेणुका रावत के पास एक मर्सिडीज और एक फॉर्च्यूनर कार है। इसके अलावा करोड़ों रुपए की चल और अचल संपत्ति भी है। हरीश रावत लालकुआं विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर नामांकन कर चुके हैं।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

1 thought on “हल्द्वानी-(बड़ी खबर) लालकुआं चुनाव लड़ने आए हरदा पहले से हो गए हैं गरीब, जानिए अब कितनी है संपत्ति

  1. जब ईतने बड़े नेता अपनी संपत्ति के आंकड़े छुपा सकते हैं तो आम आदमी का क्या हाल होगा

Comments are closed.