हल्द्वानी : (बड़ी खबर) हत्याकांड का पर्दाफाश

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -

SSP NAINITAL कड़े निर्देश में 24 घण्टे में हत्याकांड का पर्दाफाश

महिला की निर्मम हत्या करने वाला आरोपी आया हल्द्वानी पुलिस की गिरफ्त में

  दि0-12.08.2024 को वादी श्री कालीचरन पुत्र स्व0 कुंवर पाल गुप्ता निवासी गली नं0 2 कुल्यालपुरा नवाबी रोड़ हल्द्वानी नैनीताल की तहरीर बाबत दिनांक 12-08-2024 को मैं अपने काम से बाजार गया था समय लगभग 11 बजकर 42 मिनट पर मेरे किरायेदार विनोद कुमार का मेरे पास फोन आया और उसने मुझसे कहा कि लाला जी जल्दी घर आ जाओ आपकी *पत्नी को किसी ने चाकू मार दिया।* किसने मारा  पूछने पर *विनोद ने बताया कि जो पहले आपके यहाँ ताला लगाने आया था।* इसके बाद मैं घर आया और अपने घर पहुँचा तो मेरी पत्नी कुसुम गुप्ता घर के अन्दर फर्श में लहुलुहान अवस्था में पड़ी हुई थी और उसकी सांस चल रही थी। पत्नी से पूछने पर उसने कहा बताया कि तुम्हारा *भतीजा गौरव गुप्ता (गोपू) आया था उसने मुझे चाकू मारे हैं* इसके बाद मैं आस-पड़ौस वालों की मदद से अपनी पत्नी कुसुम गुप्ता को कृष्णा हॉस्पिटल ले गया। जहाँ डाक्टर ने उपचार के दौरान मृत घोषित कर दिया। मेरी पत्नी कुसुम गुप्ता उम्र लगभग 50 वर्ष को हमारे भतीजे गौरव गुप्ता (गोपू) ने चाकू मारकर निर्मम हत्या कर दी है, के आधार पर *कोतवाली हल्द्वानी पर एफ0आई0आर0 नं0 287/24 धारा 103(1) बीएनएस बनाम गौरव गुप्ता उर्फ गोपू पंजीकृत* किया गया। जिसकी विवेचना व0उ0नि0 महेन्द्र प्रसाद द्वारा सम्पादित की जा रही है।
 उक्त मामले में तत्काल *श्री प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल द्वारा संज्ञान* लेते हुए *श्री प्रकाश चन्द्र, अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी व श्री नितिन लोहनी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में व श्री उमेश कुमार मलिक, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के नेतृत्व* मुकदमा उपरोक्त में *फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु थाना हाजा पर पुलिस टीम का गठन* किया गया । 
 उक्त घटना के संबंध में गठित टीमों द्वारा घटनास्थल के आस – पास सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन करते हुए व पतारसी – सुरागरसी व अन्य माध्यम से *पुलिस टीम द्वारा दि0 13.08.2024 को अभियुक्त गौरव गुप्ता उर्फ गोपू* को कैंसर अस्पताल तिराहा से 100 मीटर आगे *लाईफ लाईन तिराहा रोड रूद्राक्ष वाटिका के पास हल्द्वानी से गिरफ्तार* किया गया है ।

नाम पता आरोपी-
गौरव गुप्ता उर्फ गोपू पुत्र नरेश गुप्ता निवासी बालाजी अस्पताल के पास गली नं0 1 कपिल कॉलोनी थाना मुखानी नैनीताल उम्र 23 वर्ष ।
गिरफ्तारी टीम –
1- व0उ0नि0 महेन्द्र प्रसाद कोतवाली हल्द्वानी
2- उ0नि0 देवेन्द्र सिंह राणा चौकी प्रभारी भोटिया पडाव
3- उ0नि0 विजय मेहता चौकी प्रभारी मण्डी
4- कानि0 बंशीधर जोशी
5- कानि0 कुन्दन सिंह
6- कानि0 धीरेन्द्र अधिकारी

 
यह भी पढ़ें 👉  देहरादून :(बड़ी खबर) इस अधिकारी का अटैचमेंट खत्म
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments