हल्द्वानी : (बड़ी खबर) गहरी नींद में नगर निगम, सफाई, फॉगिंग, एंटी लारवा, स्ट्रीट लाइट, हर जगह निगम फेल

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -
  • सफाई, फॉगिंग, डेंगू रोकथाम के छिड़काव,लाइट सही ना होने पर नगर आयुक्त का पार्षदों ने किया घेराव

हल्द्वानी : नगर निगम के ने वर्तमान पार्षदों में आज नगर निगम की कार्यप्रणाली की पोल खोल दी है। वार्ड 3,58,59,60 के पार्षद सफाई, दवा ,लाइट की परेशानी को लेकर नगर निगम पहुँचे। जहाँ उन्होनें नगर आयुक्त का घेराव कर ज्ञापन सौपा इस दौरान पार्षद मानोज जोशी ने कहा कि जब से बोर्ड भंग हुई है नगर निगम ना ही डेंगू की रोकथाम हेतु फोगिग करवा रहा है, ना ही दवा, ना ही लार्वा छिड़काव हेतु कोई कार्य किया जा रहा है। पार्षदों का कहना है कि वह नगर निगम को कई बार गुहार लगा चुके है पर कोई सुनवाई नही । यही नहीं चूना, मेलेथिन ब्लीचिंग पाउडर तक नही डाला जा रहा है।

यही नहीं सफाई भी वार्ड में नही हो रही है वही पार्षद मानोज मठपाल ने कहा कि आज तक एक बार भी वार्ड में फोगिग नही हुई, उन्हें जनप्रतिनिधि होने केनाइट लोगो को जवाब देना पड़ता है, ज्यादातर स्ट्रीट लाइट खराब है, पर उन्हें रोज कोरा आस्वासन मिल रहा है। पार्षद डेविड ने कहा कि वार्ड में सफाई व्यस्था सही नही हो पा रही है, लाइट सही नही हो रही है, पार्षद रहीस अहमद ने कहा कि सफाई कार्य की नगर निगम मॉनिटरिंग करें, इस दौरान मनोज जोशी ने कहा कि eesl के लोग वार्ड में आते है लाइट सही करने लेकिन पैसे की डिमांड करते, जिसपर नगर आयुक्त द्वारा तत्काल कार्यवाही करते संबंधित अदिकरियो को आदेशित किया वह जल्द कार्य का भरोसा दिया, इस दौरान नगर निगम से गणेश भट्ट,अमोल असवाल, डॉ मनोज कांडपाल भी मौजूद रहे। वही पार्षदो ने कहा यदि अब कार्य नही हुआ तो नगर निगम में धरना दिया जाएगा, जिसकी जवाबदेही नगर निगम की रहेगी।। इस दौरान घेराव करने वह ज्ञापन सोपने में पार्षद मानोज जोशी ,पार्षद मनोज मठपाल,पार्षद धर्मवीर डेविड,पार्षद रहीस अहमद गुडू,रमेश चौहान, करन कपिल आदि मौजूद रहे।।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून : (बड़ी खबर) महेश नेगी को मिली नई जिम्मेदारी
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments