हल्द्वानी – भारतीय जनता पार्टी मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट ने आज अपना चुनाव प्रचार अभियान जगदम्बा नगर वार्ड 48 क्षेत्र से शुरू किया , और आज ही जगदम्बा नगर क्षेत्र में निवास करने वाले कांग्रेस नेता सौरभ भट्ट को भाजपा की सदस्यता ग्रहण करवाने में सफलता प्राप्त की । इसके बाद तहसील परिसर में पहुंचकर अधिवक्ता , अरायजनवीश एवं तहसील कर्मियों से मुलाकात कर अपने लिए समर्थन मांगा ।
दोपहर के वक्त हल्द्वानी नगर में निकाली जा रही शोभायात्रा में शामिल होकर गजराज बिष्ट ने मेलार्थियो पर पुष्प वर्षा कर सभी को उत्तरायणी पर्व की बधाई देते हुए कहा हमारे तीज त्यौहार हमको हमारी सांस्कृतिक विरासत से जोड़े रखते हैं , आने वाली पीढ़ी को हमारे पुरखों की तपस्या उनके त्याग का स्मरण करवाते हैं उनकी बदौलत आज हम सभी सुविधा संपन्न जीवन यापन कर रहे हैं , मेयर प्रत्याशी गजराज बिष्ट ने इस दौरान शोभायात्रा में प्रतिभाग कर रही महिलाओं बच्चो से मुलाकात कर उनकी हौसलाअफजाई की ।


बद्रीपुर वार्ड 11 एवं इंद्रानगर धर्मशाला वार्ड 32 में जन संपर्क करते हुए गजराज सिंह बिष्ट ने स्थानीय जनता से संवाद करते हुए कहा कुमाऊं का प्रवेश द्वार हल्द्वानी को देश दुनिया के लोगों के लिए स्वागत योग्य नगर बनाने का उनका संकल्प है । हल्द्वानी नगर निगम के विकास कार्यों की छाप यहां आने वालों के दिलों में छोडूंगा ऐसा काम करूंगा ये मेरा हल्द्वानी की जनता से वादा है । उन्होंने कहा नगर निगम बोर्ड में भाजपा का मेयर होने के साथ साथ भाजपा का पार्षद होना स्थानीय जनता के हित में है । निगम बोर्ड में आने वाले प्रस्तावों का बहुमत से पास होना आवश्यक है जिससे
आपके वार्ड के विकास कार्य निर्बाध रूप से चलते रहे ।

गजराज सिंह बिष्ट ने कहा हल्द्वानी की जनता ने नगर निगम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को विजयी बनाने का मन बना लिया है , आप सभी के मतों से उनकी जीत का फासला बहुत बड़ा हो जाएगा । जिससे भ्रष्टाचारी कांग्रेस को आम जनता के रुख का एहसास हो जाएगा कि आम जनता भ्रष्टाचार की तुलना में सुशासन को तरजीह देती है ।

प्रचार अभियान के दौरान चुनाव संयोजक हरीश पांडे ,जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट ,निवर्तमान मेयर जोगेंद्र रौतेला , प्रदेश महामंत्री राजेंद्र सिंह बिष्ट , राज्य मंत्री सुरेश भट्ट , दिनेश आर्या ,भुवन जोशी ,नवीन वर्मा , महेश शर्मा ,प्रदीप बिष्ट , शशांक रावत , चंदन बिष्ट , कमल मुनि , संजीव कुंवर , संदीप कुकशाल , धीरज पांडे , समेत भारी संख्या भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
हल्द्वानी – पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ इंदिरा हृदयेश के प्रतिनिधि रहे कांग्रेस नेता सौरभ भट्ट ने अपने दर्जनों साथियों के साथ नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा सांसद अजय भट्ट , मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट ,जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की । सौरभ ने कहा राष्ट्र हित के मुद्दों में समझौता करने पर कांग्रेस पार्टी में उनका दम घुटता था । राष्ट्र विरोधी कई ऐसे मौके आए जब कांग्रेस छोड़ने के लिए उनको छटपटाहट होती थी ।
आज सुबह से ही भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में कांग्रेस नेता सौरभ भट्ट के समर्थकों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया था , 10:30 बजे सौरभ भट्ट अपने समर्थकों के साथ भारत माता की जय के नारे लगाते हुए भाजपा कार्यालय पहुंचे । भाजपा कार्यालय में आयोजित सदस्यता कार्यक्रम में अजय भट्ट ,गजराज सिंह बिष्ट , प्रताप बिष्ट ने सौरभ भट्ट को भारतीय जनता पार्टी के कमल चुनाव चिन्ह वाला अंगवस्त्र पहना कर भाजपा की सदस्यता दिलाई ।

सदस्यता ग्रहण करने के बाद सौरभ भट्ट ने कहा वो एक स्वयं सेवक पैदा हुए हैं और स्वयं सेवक मरेंगे , कांग्रेस में रहकर भी उन्होंने कभी राष्ट्र के स्वाभिमान के साथ समझौता नहीं किया । हल्द्वानी नगर निगम चुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी द्वारा समाजवादी पार्टी के समर्थन से चुनाव लड़ने की बात से उनको गहरा आघात पहुंचा और वो खुद को कांग्रेस पार्टी से अलग करने से रोक नहीं पाए और अपने घर वापस लौट आए , उन्होंने कहा वो गलत बस में चढ़ गए थे , आज भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर सही बस में सवार हो गए हैं ।

मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट ने सौरभ भट्ट का फूलमाला पहना कर भाजपा में स्वागत किया , गजराज बिष्ट ने कहा उत्तराखंड राज्य आंदोलन से जुड़ा कोई भी युवा समाजवादी पार्टी को कभी माफ नहीं कर सकता , ऐसे में कांग्रेस प्रत्याशी के द्वारा समाजवादी पार्टी की बैसाखी के सहारे चुनाव लड़ने पर सौरभ भट्ट जिनका परिवार राज्य आंदोलन में सक्रिय रहा वो कैसे कांग्रेस पार्टी के साथ खड़ा रह सकता था । गजराज बिष्ट ने सौरभ से उनकी कांग्रेस यात्रा को किसी बुरे सपने की तरह भूल जाने को कहा और 23 जनवरी तक अपनी पूरी क्षमता से चुनाव में जुट जाने को कहा है ।
सांसद अजय भट्ट ने सौरभ भट्ट को भाजपा की सदस्यता ग्रहण करवाते हुए कहा सही समय पर सही कदम उठाया है , सौरभ कांग्रेस में चले गए थे तो भाजपा परिवार को भी उनका उदास लग रहा था , आज सही वक्त पर घर वापसी हुई है मौका है नगर निगम चुनाव में कांग्रेस को अपनी शक्ति दिखाकर अपने मान सम्मान का हिसाब चुकता किया जाए ।
सदस्यता कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट , सांसद अजय भट्ट , मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट , प्रताप रैकवाल , अनिल कपूर डब्बू , प्रकाश रावत , रंजन बर्गली ,प्रदीप जनौटी ,विनोद मेहरा ,कमल पांडे , बहादुर नदगली , इंटक जिलाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र मिश्रा , मोहन चंद्र उपाध्याय , राम लोहनी , रोहित पवार , राकेश भट्ट , सुशील भट्ट , भुवन बिष्ट , धर्म सिंह दफ़ौटी , सुनील पांडे , गोविंद भाकुनी समेत भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

कांग्रेस मेयर प्रत्याशी ललित जोशी रानीबाग, जीतपुर नेगी में किया जनसंपर्क
उत्तरायणी शोभायात्रा में शामिल होकर जनता से लिया आशीर्वाद l
हल्द्वानी: कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी ललित जोशी ने सोमवार को रानीबाग से अपने जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर माघ मास की खिचड़ी प्रसाद के रूप में वितरित कर सनातन धर्म और परंपराओं के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि माघ मास भाईचारे, सामूहिकता और सादगी का प्रतीक है, जो समाज में स्नेह और सहयोग का संदेश देता है।
इसके बाद ललित जोशी ने उतरेनी मेले की शोभायात्रा में भाग लिया और बाजार क्षेत्र में लोगों को घुघुतिया त्यौहार की बधाई दी। उन्होंने कांग्रेस के पक्ष में समर्थन की अपील की। शोभायात्रा के दौरान विभिन्न स्थानों पर उनका भव्य स्वागत किया गया। कार्यकर्ताओं में इस दौरान भारी उत्साह देखा गया।
ललित जोशी ने कहा, घुघुतिया त्यौहार हमारी सांस्कृतिक पहचान है। इसे संजोना और संवारना हमारी जिम्मेदारी है। इस तरह के आयोजन हमें आध्यात्मिक ऊर्जा देते हैं और समाज को जोड़ने का कार्य करते हैं। हमें ऐसी परंपराओं को जीवित रखना चाहिए।

इसके बाद उन्होंने रामपुर रोड और जीतपुर नेगी क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासन में इस क्षेत्र का समग्र विकास हुआ था, लेकिन आज यह क्षेत्र नगर निगम में शामिल होने के बावजूद विकास से वंचित है।
उन्होंने वादा किया कि यदि उन्हें मेयर के रूप में चुना गया, तो वह नए वार्डों के विकास से अपनी प्राथमिकता तय करेंगे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता देते हुए समग्र कार्य किए जाएंगे। ललित जोशी ने शहर के समग्र विकास और सुंदरता बनाए रखने के लिए कांग्रेस को समर्थन देने की अपील की।

इस अभियान में विधायक सुमित हृदयेश, जिला अध्यक्ष राहुल छिमवाल, महानगर अध्यक्ष गोविंद बिष्ट, प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया, पूर्व जिला अध्यक्ष सतीश नैनवाल, आनंद कुरजवाल, रमा पांडेय, राहुल सोनकर, संजय साह, नवल बिष्ट, पवन साह, दीपक तिवारी और मोहन बुलाकोटी समेत कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें