उत्तराखंड: सर्विस सेंटर लूट के आरोपियों का एनकाउंटर, एक बदमाश घायल, दूसरा गिरफ्तार

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -
  • सर्विस सेंटर लूट के आरोपियों का एनकाउंटर, एक बदमाश घायल, दूसरा गिरफ्तार

देहरादून। रायपुर में सर्विस सेंटर में महज 50 सेकंड में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर बदमाश पुलिस के सामने 60 सेकंड भी नहीं टिक सके। देहरादून पुलिस ने मुठभेड़ के बाद घेराबंदी कर एक बदमाश को क्रॉस फायरिंग में घायल कर दिया, जबकि दूसरे को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने बदमाशों से चोरी की स्कूटी, एक देसी तमंचा और चार जिंदा कारतूस के साथ दो खोखे बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार, रानीपोखरी थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान स्कूटी सवार दो संदिग्धों को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया। पुलिस बैरियर पर रुकने के बजाय दोनों बदमाश जंगल की ओर भागने लगे। पुलिस के पीछा करने पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली साहिल नाम के बदमाश के पैर और हाथ में लगी, जिससे वह घायल हो गया।

पुलिस ने तुरंत उसे पकड़ लिया और इलाज के लिए जॉलीग्रांट अस्पताल पहुंचाया। दूसरा बदमाश कामिल को भी पुलिस ने घेराबंदी कर धर दबोचा। पुलिस जांच में पता चला कि गिरफ्तार बदमाश रायपुर में 11 मार्च 2025 को जन सेवा केंद्र में लूट की वारदात में शामिल थे। दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र के निवासी हैं। घायल बदमाश की पहचान साहिल (22) पुत्र यूनुस और गिरफ्तार आरोपी की पहचान कामिल (50) पुत्र कयूम के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। पुलिस ने घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम को भी जांच के लिए बुलाया है। देहरादून पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई के बाद क्षेत्र में दहशत फैलाने वाले इन शातिर बदमाशों पर शिकंजा कस गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments