- हल्द्वानी : रात को भी विजिट में नगर निगम के अधिकारी, मौके पर ठीक कराई 20 स्ट्रीट लाइट
हल्द्वानी : हल्द्वानी नगर निगम द्वारा स्ट्रीट लाइटों को ठीक किए जाने का अभियान चलाया जा रहा है, इस अभियान में दिन के अलावा रात में भी अधिकारी लगातार निरीक्षण कर स्ट्रीट लाइटों की स्थिति मौके पर देख रहे हैं। कल रात 8:00 बजे से 10:00 बजे तक उपनगर आयुक्त तुषार सैनी ने वार्ड नंबर 41 का भ्रमण किया जहां 1800 से अधिक स्ट्रीट लाइटें लगी है।
भ्रमण में पाया गया की 90% स्ट्रीट लाइटें ठीक काम कर रही है लगभग 50 लाइट खराब हालत में पाई गई जिनमें से मौके पर ही टीम द्वारा 20 लाइटों को ठीक कराया गया, इसके अलावा 7 लाइट लाइन में अर्थिंग ना होने की वजह से जलती नही पाई गई जिस पर उपनगर आयुक्त ने नए खंबे की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उप नगर आयुक्त तुषार सैनी ने बताया कि स्ट्रीट लाइटों को ठीक करने की अभियान का निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है अलग-अलग वार्डों में मॉनिटरिंग कर रही है उनके द्वारा भी लगातार निरीक्षण कर शहर के शत प्रतिशत पथ प्रकाशकों को ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें