देहरादून:(बड़ी खबर) वरिष्ठ IAS आनंद वर्धन ने लिया मुख्य सचिव का कार्यभार

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -

देहरादून: वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आनंद वर्धन ने उत्तराखंड के 19वें मुख्य सचिव के रूप में कार्यभार संभाल लिया है। 1992 बैच के आईएएस अधिकारी आनंद वर्धन इससे पहले कई महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उन्होंने रामपुर, इटावा, पौड़ी, नैनीताल और हरिद्वार के जिला मजिस्ट्रेट के रूप में कार्य किया है। 2010 में हरिद्वार कुंभ मेले के अधिकारी के रूप में भी उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी।

नवनियुक्त मुख्य सचिव श्री आनन्द बर्द्धन ने पदभार ग्रहण किया

नवनियुक्त मुख्य सचिव श्री आनन्द बर्द्धन ने आज सचिवालय स्थित मुख्य सचिव कार्यालय में पदभार ग्रहण किया। निवर्तमान मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने मुख्य सचिव श्री आनन्द बर्द्धन को पदभार सौंपा। इस अवसर पर नवनियुक्त मुख्य सचिव श्री आनन्द बर्द्धन ने कहा कि सरकार की नीतियों का राज्य के विकास में सफलतापूर्वक क्रियान्वयन करना प्रशासन की प्राथमिकता है | आजीविका, रोजगार, कौशल विकास व रिवर्स माइग्रेशन भी प्रमुख प्राथमिकताओ में है | आजीविका के नए-नए अवसरो पर काम करना तथा इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास करना राज्य की प्रगति के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है | शहरीकरण तथा राज्य का स्वास्थ्य क्षेत्र भी एक बड़ी चुनौती है | हमें शहरों को बेहतर बनाने तथा स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए निरंतर कार्य करना होगा | इसके साथ ही जल संरक्षण भी एक बड़ा मुद्दा है, जल संकट का सामना पूरी दुनिया कर रही है | इन मुख्य मुद्दों पर आम नागरिक के हित में धरातल पर प्रभावी कार्य करने की जरूरत है |

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं :(बधाई) एकता ने दसवीं में प्रदेश में पाई 24 वीं रैंक
यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: बिंदुखत्ता को राजस्व ग्राम बनाए जाने की मांग पर सर्वदलीय अधिवेशन, जनगीतों ने बांधा समा

राज्य की वित्तीय स्थिति पर मुख्य सचिव श्री आनन्द बर्द्धन ने कहा कि हमें नए संसाधनों की खोज तथा वर्तमान संसाधनों को बढ़ाने पर निरंतर कार्य करना होगा |

इस अवसर पर सचिवालय के सभी अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित थे।

मुख्य सचिव का पद संभालने के बाद आनंद वर्धन ने अपनी प्राथमिकताओं के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि राज्य में लाइवलीहुड (रोजगार के अवसर) को बढ़ावा देना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। इसके अलावा, उन्होंने इंफ्रास्ट्रक्चर और ऑर्गेनाइजेशनल सुधार पर विशेष ध्यान देने की बात कही।

उन्होंने जल संरक्षण (वाटर कंजर्वेशन) को लेकर ठोस रणनीति बनाने की घोषणा की और कहा कि राज्य में जल संसाधनों के संरक्षण के लिए नए उपाय अपनाए जाएंगे। साथ ही, उन्होंने स्वास्थ्य क्षेत्र को सबसे बड़ी चुनौती बताया और कहा कि इसे मजबूत करने के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: यहां आमीन का हत्यारा पकड़ा गया

आनंद वर्धन ने कहा कि सरकार नए संसाधनों की खोज और विकास के लिए लगातार प्रयासरत रहेगी। उन्होंने ब्यूरोक्रेसी को लेकर भी बयान दिया कि प्रशासन समाज का एक महत्वपूर्ण अंग है और सभी को एक-दूसरे का सम्मान बनाए रखना जरूरी है।

मुख्य सचिव के रूप में आनंद वर्धन के कार्यभार संभालने के बाद अब यह देखना होगा कि वे उत्तराखंड के विकास और प्रशासनिक सुधारों में क्या नए कदम उठाते हैं।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments