- शिक्षक बोले, जब पद ही न बदला तो बोनस पर रोक क्यों ?
देहरादून। न प्रमोशन न राजपत्रित का दर्जा और पद भी 4800 रुपये ग्रेड पे का तो फिर भला बोनस का लाभ शिक्षकों को क्यों नहीं? राजकीय शिक्षक संघ और जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने बोनस के मुद्दे को एक बार फिर से उठाया है।
शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री रमेश चंद्र पैन्यूली ने कहा कि राज्य में बोनस केवल 4800 रुपये ग्रेड पे वाले शिक्षक- कर्मचारियों को मिल रहा है। यदि चयन और प्रोन्नत वेतनमान पाने पर शिक्षक 4800 ग्रेड पे से ऊपर चले जाते हैं तो उन्हें बोनस का लाभ नहीं दिया जा रहा है। जबकि यूपी समेत कुछ राज्यों में यह व्यवस्था नहीं है। महानिदेशक-शिक्षा झरना कमठान ने इस मामले में वित्त नियंत्रक को शासन को प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए हैं।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें