देहरादून। उत्तराखंड सहकारिता विभाग इस महीने 21, 22 और 23 जून को डिस्ट्रिक्ट को- ओपरेटिव बैंकों में विभिन्न पदों के लिए आईबीपीएस परीक्षा आयोजित करने की तैयारी कर रहा है। रजिस्ट्रार सहकारिता, आलोक कुमार पांडेय ने बताया कि, यह आगामी परीक्षा कुल 233 पदों के लिए आयोजित की जाएगी, जिसमें बड़ी संख्या में प्रतिभागी भाग लेंगे। परीक्षा में 21,782 प्रदेश के युवाओं के भाग लेने की उम्मीद है। परीक्षा के सुचारू संचालन की सुविधा के लिए, आईबीपीएस ने विभिन्न शहरों में विभिन्न परीक्षा केंद्र स्थापित किए हैं। ये केंद्र देहरादून, हल्द्वानी, रुड़की, लखनऊ, मेरठ और नई दिल्ली में स्थित हैं। इन स्थानों पर परीक्षा आईबीपीएस परीक्षा करायेगा। इस परीक्षा में प्रदेश के युवाओं को शामिल किया गया है।
पांच कैटेगिरी के लिए परीक्षा का समय
क्लर्क/ कैशियर (ग्रुप- 3) कुल 162 पद के लिए 14392 लोगों ने आवेदन किया है। इसकी परीक्षा 22 जून 2024 को इवनिंग शिफ्ट में 4.30 पीएम से 6.30 पीएम
- जूनियर ब्रांच मैनेजर (ग्रुप- 2) 54 पदों के लिए 5777 लोगों ने आवेदन किया है। इसकी परीक्षा 22 जून को सेकेंड शिफ्ट 12.30 पीएम से 2.30 पीएम
सीनियर ब्रांच मैनेजर (ग्रुप-1) 9 पदों के लिए 1202 लोगों ने आवेदन किया है। इसकी परीक्षा 22 जून को इवनिंग शिफ्ट में 4.30 पीएम से 6.30 पीएम पर होगी।
असिस्टेंड मैनेजर के 06 पदों के लिए 277 लोगों ने आवेदन किया है। इन पदों की परीक्षा 23 जून को आफ्टरनून 3.00 पीएम 5.00 पीएम को होगी।
मैनेजर के 2 पदों के लिए 134 लोगों ने आवेदन किया है। 21 जून को परीक्षा होगी। प्रथम शिफ्ट 8.30 पीएम से 10.30 पीएम ।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें