देहरादून-(बड़ी खबर) अब सरकार युवाओं को रोजगार ट्रेनिंग के साथ प्लेसमेंट कराएगी

खबर शेयर करें -
  • कौशल विकास विभाग में युवाओं को रोजगार ट्रेनिंग के साथ प्लेसमेंट भी।

देहरादून-(नितेश बिष्ट) कौशल विकास विभाग से जुड़े युवाओं के लिए अच्छी खबर सामने आई है। कौशल विकास विभाग देगा युवाओं को रोजगार ट्रेनिंग के साथ-साथ प्लेसमेंट भी। इसकी जिम्मेदारी बड़े उद्यमियों को स्किल डेवलपमेंट के तौर पर दी जा रही है। ट्रेनिंग के बाद संबंधित कंपनी को 50 प्रतिशत युवाओं के रोजगार सुनिश्चित कराने की गारंटी भी लेनी होगी।

बता दे अब तक कौशल विकास के नाम पर सिर्फ कागज पर ही बजट खपाने की शिकायत सामने आती थी, साथ ही संस्थानों पर ट्रेनिंग देने के नाम पर करोड़ों रुपयों का बजट लुटाया जाता रहा। पिछली सरकार में स्वयं कौशल विकास मंत्री ने ही स्किल डेवलपमेंट योजना पर हो रहे बजट खर्च पर सवाल उठाए थे। कोटद्वार में फर्जी पते पर एजेंसियों के संचालक और उन्हें करोड़ों के भुगतान पर जांच बिठा दी थी, हालांकि जांच के बाद भी कुछ सामने नहीं आया। लेकिन अब इन गड़बड़ियों पर शिकंजा कसने और गुणवत्तायुक्त ट्रेनिंग उपलब्ध कराने के लिए सिस्टम को मजबूत करने की तैयारी की जा रही है। इस योजना में बड़े उद्योगों का साथ लिया जाएगा, साथ ही इन उद्योगों को कौशल विकास विभाग की ओर से आईटीआई उपलब्ध कराए जाएंगे।

संबंधित एजेंसियां इन आईटीआई में युवाओं को प्रशिक्षित करेगी और अपने उद्योगों में प्रोफेशनल ट्रेनिंग उपलब्ध कराएगी। इन्ही उद्योगों में युवाओं के लिए रोजगार भी सुनिश्चित होगा। कंपनियों को करार के दौरान ही यह सुनिश्चित करना होगा कि प्रशिक्षित युवाओं में से 50 प्रतिशत को हर हाल में रोजगार मिले। कौशल विकास के मंत्री सौरभ बहुगुणा ने जानकारी देते हुए कहा कि सरकार का मकसद राज्य के 66 युवाओं को उद्योगों की जरूरतों के अनुसार दक्ष करना है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल -(बड़ी खबर) पेड़ और पहाड़ काटकर बनाया जा रहा था रेस्टोरेंट और रिजॉर्ट, कमिश्नर दीपक रावत का छापा
यह भी पढ़ें 👉  देहरादून - (बड़ी खबर) क्या फिर लगने जा रहा आपकी जेब को झटका

इसके लिए इस बार ये जिम्मा स्वयं उद्योगों को ही दिया जा रहा है। सरकारी आईटीआई संस्थानों का इस्तेमाल कर उद्योग युवाओं को बाजार की मांग के अनुरूप प्रशिक्षित कर सकेंगे। इससे न सिर्फ युवाओं का कौशल विकास होगा, बल्कि उनके लिए रोजगार भी सुनिश्चित होगा।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments