देहरादून :(बड़ी खबर) शिक्षकों के अनुमन्य सुविधाओं को लेकर निर्देश

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -

प्रदेश के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों/शासन द्वारा सहायता प्राप्त अशासकीय विद्यालयों/पूर्व माध्यमिक विद्यालयों/प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को अधिवर्षता प्राप्त करने उपरान्त शैक्षिक सत्र के अन्त तक प्रदत्त संत्रात लाभ के दौरान अनुमन्य सुविधाओं के सम्बन्ध में

उपरोक्त विषयक अपने पत्र संख्या-2953/पाँच (005) / शा०पत्रा०/ नि०को० पें०ह०/2024, दिनांक-21 अक्टूबर, 2024 एवं पत्र संख्या-144855/ पाँच (005) / शा०पत्रा०/ नि०को० पें०ह०/2024, दिनांक-18 जनवरी, 2025 का सन्दर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जिसके द्वारा राज्य के शिक्षकों को अधिवर्षता आयु पूर्ण होने के पश्चात् सामूहिक बीमा योजना से सम्बन्धित भुगतान किये जाने का अनुरोध किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : यहां गहरी खाई में गिरा पिकअप वाहन, एक की मौत, एक घायल

2-उल्लेखनीय है कि शासनादेश संख्या-128/xxvii (10)/2018/54/2012, दिनांक 25 अप्रैल, 2018 के प्रस्तर-03 में यह व्यवस्था वर्णित है कि “दिनांक 03.08.2017 के पश्चात् शिक्षकों को अधिवर्षता आयु पूर्ण करने के बाद प्रदत्त सत्रान्त लाभ की अवधि की गणना वेतन वृद्धि तथा सेवानिवृत्तिक लाभों हेतु नहीं की जायेगी। शिक्षकों को उनकी अधिवर्षता आयु प्राप्त करने की तिथि को ही सेवानिवृत्त माना जायेगा। सत्रान्त लाभ की अवधि में उन्हें अन्तिम आहरित वेतन माइन्स पेंशन के सिद्वान्त के आधार पर भुगतान किया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:(गजब) परीक्षा देते हुए डुप्लीकेट परीक्षार्थी गिरफ्तार

3-इस सम्बन्ध में शासन स्तर पर सम्यक् निर्णयोपरांत शासनादेश संख्या-128/xxvii (10)/2018/54/2012, दिनांक 25 अप्रैल, 2018 के प्रस्तर-03 की छठी पंक्ति में आंशिक संशोधित करते हुए मुझे यह कहने का निदेश हुआ हैं कि राज्य के शिक्षकों को अधिवर्षता आयु पूर्ण होने के पश्चात एवं सत्रांत लाभ प्राप्त करने से पूर्व सामूहिक बीमा योजना का भुगतान आई०एफ०एम०एस० पोर्टल के माध्यम से किया जायेगा एवं इस हेतु अंतिम वेतन पत्र के स्थान पर सक्षम अधिकारी द्वारा इस आशय का प्रमाण पत्र निर्गत किया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : अब तक इतने लाख लोगों ने चारधाम के लिए कराया रजिस्ट्रेशन

4-तहेतु उक्त व्यवस्था को प्रतिपादित किये जाने हेतु आई०एफ०एम०एस० पोर्टल में यथाआवश्यक संशोधन किया जाना सुनिश्चित करें। वर्णित शासनादेश संख्या-128/xxvii (10)/2018/54/2012, दिनांक-25 अप्रैल, 2018 को उक्त सीमा तक संशोधित समझा जाय तथा उक्त के शेष प्राविधान यथावत् रहेंगे।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments