देहरादून :(बड़ी खबर) खनन नियमावली में संशोधन, बुग्गी, पिकअप, टैक्टर, ट्रक, JCB और पोकलैंड में इतना लगेगा जुर्माना

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -

देहरादून : राज्यपाल, खान एवं खनिज (विकास और विनियमन) अधिनियम, 1957 (अधिनियम संख्या 67, वर्ष 1957) की धारा 23 ग द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये उत्तराखण्ड खनिज (अवैध खनन, परिवहन एवं भण्डारण का निवारण) नियमावली, 2021 व उत्तराखण्ड खनिज (अवैध खनन, परिवहन एवं भण्डारण का निवारण) (संशोधन) नियमावली 2023 में संशोधन करने की दृष्टि से निम्नलिखित नियमावली बनाते हैं:-

उत्तराखण्ड खनिज (अवैध खनन, परिवहन एवं भण्डारण का निवारण) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2024

संक्षिप्त 1. (1) इस नियमावली का संक्षिप्त नाम उत्तराखण्ड खनिज (अवैध खनन, परिवहन एवं

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में लगाए जाएंगे स्मार्ट मीटर, फोन से कर सकेंगे रिचार्ज

नाम

भण्डारण का निवारण) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2024 है। (2) यह तुरन्त प्रवृत्त होगी।

और

प्रारम्भ

नियम 7 में 2. मूल नियमावली के अध्याय-दो के नियम 7 के उपनियम (3) के पश्चात उपनियम (4), (5) उपनियम (4). (5) एवं एवं (6) को निम्नवत अंतःस्थापित कर दिया जायेगा, अर्थात्ः-

(6) का

अंतःस्थापन

(4) खनिजों के परिवहन में प्रयुक्त होने वाले समस्त वाहनों पर जी०पी०एस लगाया जाना अनिवार्य होगा तथा जी०पी०एस० व धर्मकांटा को भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय, उत्तराखण्ड के विभागीय ई-रवन्ना पोर्टल के साथ इन्टीग्रेट किया जायेगा। (5) खनिजों के परिवहन में प्रयुक्त होने वाले भारी वाहनों का परिवहन मार्ग उपजिलाधिकारी / जिला खान अधिकारी के द्वारा वाहन स्वामियों के आपसी समन्वय से निर्धारित किया जायेगा एवं निर्धारित मार्ग में पड़ने वाले चैक पोस्टों पर सम्बन्धित वाहनों के द्वारा ई-रखन्ना प्रपत्रों की जाँच करायी जायेगी, बिना वैध ई-रवन्ना एवं निर्धारित मार्ग से अन्यत्र मार्ग में परिवहन करते पाये जाने वाले वाहन पर लदे उपखनिजों को अवैध मानते हुए ऐसे पकड़े गये वाहनों पर जिला खान अधिकारी के द्वारा नियम-14 के उपनियम-2 के अनुसार कार्यवाही सम्पादित की जायेगी। (6) खनिजों के परिवहन में प्रयुक्त होने वाले वाहनों के आगे एवं पीछे स्पष्ट वाहन संख्या आदि प्रदर्शित होनी अनिवार्य होगी, बिना वाहन संख्या अथवा अस्पष्ट वाहन संख्या एवं बिना वैध ई-रवन्ना प्रपत्र के खनिजों का परिवहन किये जाने वाले वाहन स्वामी के विरूद्ध इस नियमावली के नियम-14 के उपनियम-2 के अन्तर्गत कार्यवाही की जायेगी तथा वाहन मे लदे उपखनिज को वाहन स्वामी के द्वारा जिस स्टोन क्रेशर / स्क्रीनिंग प्लांट / रिटेल भण्डारणकर्ता / अनुज्ञाधारक आदि से लाया गया है, के विरूद्ध जिला खान अधिकारी के द्वारा जॉचोपरान्त रू0 05 लाख अर्थदण्ड अधिरोपित कर वसूल किया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी : कल राम बारात शोभा यात्रा के दौरान यातायात डायवर्जन प्लान
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments