हल्द्वानी : (SCHOOL NEWS) DPS में मनाया गया सेरेमनी व स्कॉलर बैज सेरेमनी

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -
  • दिल्ली पब्लिक स्कूल हल्द्वानी ने मनाया :विद्यार्थी परिषद इन्वेस्टीचर सेरेमनी व स्कॉलर बैज सेरेमनी में छात्रों का सम्मान


हल्द्वानी : डीपीएस हल्द्वानी के कार्यक्रम में दीप प्रज्ज्वलन डॉ. डी. के. जोशी जी के कर कमलों द्वारा शुभारंभ किया गया l
विद्यालय नायक/नायिका (हेड बॉय/हेड गर्ल )के पद पर शौर्य प्रताप सिंह मेऱ व मनस्वी चौधरी उप नायक/नायिका हेतु कुशाग्र तोलिया /शिल्पी कुमार, क्रीड़ा नायक /नायिका पद पर हितेश नेगी /सोनी धनक उप पद पर मयंक सिंह नेगी /अदिति बर्गली एवं सांस्कृतिक व अनुशासन नायक /नायिका के रूप में कार्तिक पाठक /वैष्णवी /मुदित अग्रवाल /भाविनी बिष्ट के साथ ही सदन नायक /नायिका के रूप में गौरव वर्मा /रोहित /प्रियांशु बिष्ट /निशिका पपनै /कुशाग्र जोशी एवं मेधा वर्मा को प्रतिष्ठित किया गया l

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल :(बड़ी खबर) कुमाऊं विश्वविद्यालय का रिजल्ट इस तारीख तक होगा घोषित


शिक्षा के क्षेत्र में तथा राष्ट्रीय खेल में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट, स्कॉलर ब्लेजर ,स्कॉलरबैज आदि देकर सम्मानित किया गया l
2023-2024 में कक्षा छह से बारह तक के सभी बच्चों को 85% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को स्कॉलरबैज प्रदान किया गया l


जूनियर में कक्षा 1 से 4 तक को स्कॉलर बैज प्रदान किए l नेशनल लेवल पर रिप्रेजेंट करने वाले सभी विद्यार्थियों को रेड बैज प्रदान किए गए l
लगातार 2 साल तक स्कॉलरबैज प्राप्त करने वाले सभी बच्चों को ब्लू ब्लेजर प्रदान किए गए l
डीपीएस विद्यालय से लगभग 25 विद्यार्थियों को यह उपाधि दी गई l

प्रो.वाइस चेयरमैन ने अपने भाषण में कहा, आज हम विद्यालय में विद्यार्थियों की उपलब्धियों का जश्न मनाने के लिए नहीं ही नहीं एकत्र हुए हैं बल्कि हमारे मूल्य, नैतिकता को सम्मान देने का एक अच्छा तरीका है जो कि शिक्षा द्वारा संभव है l


इस समारोह में अभिभावक भी उपस्थित रहे l जिन्होंने कार्यक्रम के दौरान सुंदर नृत्य कला का आनंद लिया तथा विद्यार्थियों की उपलब्धियों से खुद को गौरवान्वित महसूस किया l

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : रोजगार के लिए मारामारी, बीटेक-बीएड-पीएचडी डिग्री धारक बनीं आंगनबाड़ी सहायिका

सभा में सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी ए. पी. वाजपेई जी, डी.पी. एस. हल्द्वानी के प्रो. वाइस चेयरमैन श्री विवेक अग्रवाल, श्रीमती श्रेयल अग्रवाल , स्कूल की प्रधानाचार्या रंजना शाही आदि उपस्थित थे l

Ad Ad Ad Ad Ad
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें