उत्तराखंड में टला बड़ा हादसा… हेलीकॉप्टर ने खोया नियंत्रण, बाल-बाल बचे यात्री
उत्तराखंड में सोमवार को एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया। बदरीनाथ धाम के हेलीपैड पर यात्रियों को लेकर उड़ान भरते वक्त हेलीकॉप्टर ने नियंत्रण खो दिया, लेकिन समय रहते इसे संभाल लिया गया। इस हादसे में सभी यात्री सुरक्षित हैं।
जानकारी के अनुसार, यह घटना सोमवार दोपहर 12:15 बजे के आसपास हुई। थंबी एविएशन का हेलीकॉप्टर हेलीफाटा से यात्रियों को लेकर बदरीनाथ धाम पहुंचा था। यात्रियों को उतारने के बाद जैसे ही हेलीकॉप्टर दूसरी सवारी को लेकर उड़ान भरने लगा, वह नियंत्रण खो बैठा। इस दौरान हेलीकॉप्टर के पंखे हेलीपैड पर खड़े एक वाहन से टकरा गए।
हालांकि, इस टक्कर के बावजूद कोई भी बड़ा हादसा नहीं हुआ और सभी यात्री सुरक्षित रहे। थाना प्रभारी नवनीत भंडारी ने बताया कि उड़ान भरने के दौरान हेलीकॉप्टर में डिसबैलेंस हो गया था, जिसके कारण उसका पंखा वाहन से टकरा गया। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें