भीमताल – शिक्षक विहीन विद्यालयों में 15 दिन के भीतर शिक्षकों की तैनाती की जाने की मांग, नहीं तो..

खबर शेयर करें -

Bhimtal News- ओखल कांडा विकासखंड के अंतर्गत खाली पढ़े शिक्षकों के पदों को लेकर पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हरीश पनेरु के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल खंड शिक्षा अधिकारी से मिला एवं पदों को शीघ्र भरने की मांग की। श्री पनेरु ने कहा कि ओखल कांडा विकासखंड में कैड़ा गांव, लंगड़ानी, बस्तौली आदि 6 विद्यालय पूरी तरीके से शिक्षक विहीन है। जिसको लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है, इसके साथ ही 63 विद्यालय में मात्र एक एक शिक्षक के सहारे चल रहे हैं ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड -(बधाई) पहाड़ के शुभम रावत का भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर के पद पर चयन

पूरे विकासखंड में रिक्त पदों की संख्या 75 है इसलिए क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था पूरी चौपट है । क्षेत्रीय विधायक के गांव के साथी पूरे विधानसभा में शिक्षा व्यवस्था खस्ताहाल है । जिसको लेकर सरकार नहीं जाग रही है, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हरीश पनेरु ने खंड शिक्षा अधिकारी शुलोहिता नेगी को अवगत कराया कि अगर विभाग ने 15 दिन के अंदर शिक्षा व्यवस्था को सुधारने में कोई ठोस कदम नहीं होता है तो वह ग्रामीणों के साथ खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अनिश्चितकालीन धरना देंगे, जिसकी जिम्मेदारी शिक्षा विभाग की होगी ग्रामीण जन एवं गरीब जनता किसी भी हाल में अपने बच्चों के भविष्यके साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे । उसके लिए जो भी कीमत चुकानी पड़ेगी, ग्रामीण जन चुकाने को तैयार हैं । लेकिन अब शिक्षकों की तैनाती करा कर ही दम लेंगे । पनेरु ने कहा कि प्रथम चरण में खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, द्वितीय चरण में शिक्षा मंत्री, केंद्रीय मंत्री एवं मुख्य शिक्षा अधिकारी का घेराव कर उग्र आंदोलन किया जाएगा । इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता पूर्ण पनेरु, शंकर दत्त पनेरु, प्रेम बल्लभ, जगन्नाथ आदि सामाजिक कार्यकर्ता थे ।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments