बागेश्वर- बढ़ता कोरोना प्रशासन के लिए बना चुनौती, अब DM ने बनाई यह रणनीति

खबर शेयर करें -

बागेश्वर- जनपद में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढते जा रहे हैं जिसको ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त कोविंड केयर सेंटर बनायें जाने तथा इसके लिए की जाने वाली आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में जिलाधिकारी विनीत कुमार ने जिला कार्यालय सभागार में सभी उपजिलाधिकारियों एवं संबंधित अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियें से कहा कि जनपद में विगत दिनों से कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढते जा रहें हैं, इसके लिए यह आवश्यक हैं कि अतिरिक्त कोविंड केयर सेंटरों की व्यवस्था की जानी नित्यांत आवश्यक हैं। उन्होने कहा कि वर्तमान में जनपद के कोविंड केयर सेंटरों में 504 बैंड है, इसके लिए यह जरूरी हैं कि जनपद में और कोविंड केयर सेंटर चिन्हित करते हुए और अतिरिक्त बैंड की व्यवस्था की जानी आवश्यक हैं

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी -(बड़ी खबर) अब तक हुआ इतना मतदान, दूल्हा दुल्हन भी पहुंचे वोट डालने

इसके लिए उन्होने सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश दियें कि वे अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत कोविंड केयर सेंटर चिन्हित करते हुए उनमें की जानी वाली आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में परपोजल तत्काल तैयार करते हुए एक दिन के भीतर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ताकि उनमें सभी आवश्यक व्यवस्थायें समय से सुनिश्चित करायी जा सके। बैठक में जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दियें कि कोरोना संक्रमण के बढते मामलों को ध्यान में रखते हुए बागेश्वर शहर में लगभग दो सौ बैंडों को कोविंड केयर सेंटर बनायें जाने के लिए महाविद्यालय के ग्राउंड को प्रस्तावित किया गया हैं, इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं उपजिलाधिकारियों को निर्देश दियें कि इसके अतिरिक्त और कोर्इ उचित स्थान हैं तो उसे भी समय रहते हुए चिन्हित किया जाय, ताकि कोविंड केयर सेंटर बनायें जाने के लिए आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित की जा सकें।

जिलाधिकारी ने अधि0अभि0 लोनिवि को निर्देश दियें कि कोविंड केयर सेंटर बनायें जाने के लिए परपोजल तैयार करते हुए तत्काल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, ताकि कोविंड केंयर सेंटर के लिए आवश्यक व्यवस्थायें समय रहते सुनिश्चित की जा सकें। उन्होने मुख्य विकास अधिकारी एवं सीएमओ को निर्देश दियें कि केाविंड केयर सेंटरों में जो भी आवश्कय व्यवस्थायें की जानी हैं उन्हें समय से पूरा करना सुनिश्चित करें इस कार्य मे किसी भी प्रकार की कोर्इ ढिलायी न बरती जाय। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दियें कि जनपद में जो भी कोंविंड के मरीज पायें जा रहें हैं तथा उनके संपर्क आयें लोगो की ठीक ढंग से कॉटै्रक्ट टे्रसिंग हो तथा सभी व्यक्तियों की अनिवार्य रूप से सैंपलिंग करायी जाय। उन्होने कहा कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियो को और अधिक संवेदनशील एवं सतर्कता से कार्य करना हैं, ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सकें।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून -(बड़ी खबर) कल छोटे बड़े सभी अस्पताल खोलने के निर्देश
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments