आईटीआई में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ
बेतालघाट: राजकीय आईटीआई बेतालघाट की प्रभारी राजेंद्र पांडे द्वारा आईटीआई की जानकारी देने हेतु अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज बेतालघाट जनपद नैनीताल में एक सेमिनार का आयोजन किया, इसके अनुसार श्री पांडे ने बताया कि आईटीआई की कौशल विकास के तहत आईटीआई से प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत छात्र एवं छात्राएं रोजगार एवं स्वत रोजगार की ओर अग्रसर हो सकते हैं।
श्री पांडे के अनुसार प्रतिवर्ष आईटीआई बेतालघाट के परिसर में रोजगार मेला लगाया जाता है जिससे कि आईटीआई के छात्रों को संस्थान से ही रोजगार प्राप्त मिल सके, इसके साथ ही साथ स्वत रोजगार हेतु समय-समय पर बैंक, जिला उद्योग केंद्र, लघु उद्योग केंद्र के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आमंत्रित कर बताया जाता है कि पहाड़ों से हो रहे पलायन को रोकने के लिए स्वत रोजगार बहुत ही सहायक सिद्ध होता है। बैंक के मैनेजर एवं अधिकारी बताते हैं कि किस प्रकार लोन की सुविधा है किस प्रकार लोन लिया जा सकता है केंद्र एवं राज्य सरकार की क्या-क्या योजना है? इसकी सब जानकारी बैंक के अधिकारी एवं लघु उद्योग केंद्र जिला उद्योग केंद्र के अधिकारी बताते हैं।
साथ ही उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में आईटीआई बेतालघाट आईटीआई में इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक, मैकेनिक एवं आईसी टीएसएम व्यवसाय संचालित है जो की 21 जुलाई तक ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन किए जाएंगे, अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस में आईटीआई बेतालघाट में अगर जानकारी ली जा सकती है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें