- गौलापार में सब जूनियर जूडो नेशनल ट्रायल का भव्य आयोजन, उत्तराखंड के होनहार खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम
हल्द्वानी। गौलापार स्थित इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में सब जूनियर जूडो नेशनल ट्रायल का भव्य आयोजन किया गया। इस ट्रायल में उत्तराखंड के विभिन्न जिलों से आए युवा जूडो खिलाड़ियों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से सबका ध्यान आकर्षित किया।
कार्यक्रम का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट और जूडो एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव सतीश शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर डॉ. बिष्ट ने कहा कि प्रदेश सरकार खेल और शिक्षा के क्षेत्र में किसी भी तरह की कमी नहीं आने देगी। उन्होंने यह भी घोषणा की कि जूडो खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए स्टेडियम में जूडो की मैट उपलब्ध कराने हेतु सरकार से चर्चा की जाएगी।
खिलाड़ियों की प्रोत्साहना के लिए विधायक निधि से ₹1,00,000 की धनराशि नैनीताल डिस्टिक जूडो एसोसिएशन को प्रदान करते हुए और भी मदद करने की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि नैनीताल जिले के जूडो खिलाड़ियों ने देशभर में उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। इसी का परिणाम है कि जिले के चार खिलाड़ियों का चयन साई (Sports Authority of India) भोपाल और केरल के लिए हुआ है। उन्होंने कहा कि “खेलोगे-कूदोगे बनोगे महान” यह कहावत अब साकार होती दिख रही है।
सचिव सतीश शर्मा ने कहा कि उत्तराखंड में जूडो खेल को तेजी से बढ़ावा मिल रहा है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि पहली बार देहरादून से बाहर नैनीताल जिले को यह अवसर दिया गया है, जहां खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि जूडो गेम से स्पोर्ट्स कोटे के तहत कई खिलाड़ियों को भारत सरकार और राज्य सरकार में अहम पदों पर नियुक्ति मिली है।
प्रतियोगिता में नेशनल रेफरी अयूब खान, नैनीताल जिले के जूडो कोच दिनेश कुमार और देहरादून स्टेट रेफरी अंजना राय ने निर्णायक की भूमिका निभाई। उनके मार्गदर्शन और निष्पक्ष निर्णय से खिलाड़ियों को नेशनल स्तर पर जगह बनाने का अवसर मिला।
इसके अलावा, टेक्निकल ऑफिशियल्स ने भी प्रतियोगिता के सफल संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिनमें अंजना राय, तरुण, नीलम शर्मा, कविता और दीपक सिंह भाकुनी प्रमुख रूप से शामिल रहे।
नैनीताल जिला जूडो अध्यक्ष बसंत बल्लभ पांडे ने प्रतियोगिता की सफलता पर हर्ष जताते हुए कहा कि यह ट्रायल प्रदेश के होनहार खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने का शानदार अवसर प्रदान करता है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस ट्रायल के माध्यम से सब जूनियर जूडो नेशनल प्रतियोगिता के लिए राज्य के प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन किया गया। अब ये खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे और प्रदेश के गौरव को और ऊंचाइयों तक ले जाने का प्रयास करेंगे।
इस आयोजन ने यह साबित कर दिया कि उत्तराखंड में खेलों को लेकर गंभीर प्रयास किए जा रहे हैं। राज्य सरकार, जूडो एसोसिएशन और अन्य संबंधित संगठनों के सहयोग से भविष्य में उत्तराखंड के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई उपलब्धियां हासिल करेंगे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अंजना राय, तरुण, नीलम शर्मा, कविता आर्या, दीपक सिंह भाकुनी , ललित मोहन देवराणी, अनुष्का पांडे, मिना बिष्ट , महिमा पांडे , आरूषि , अंशिका पांडे, किशन सिंह बोरा प्रमुख रूप से शामिल रहे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें



उत्तराखंड: जिलापंचायत सदस्य कथित अपहरण केस में एस.एस.पी.और पांचों सदस्य तलब
उत्तराखंड: CM धामी ने अर्धकुंभ में अमृत स्नानों की घोषणा की
उत्तराखंड के वरिष्ठ कम्युनिस्ट नेता कामरेड राजा बहुगुणा का निधन
उत्तराखंड: बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाइक-कार की टक्कर मे दो ममेरे भाइयों की मौत !
उत्तराखंड : पदक विजेताओं के लिए 500 पद
उत्तराखंड:(Job Alert) सेना में इन पदों पर आई भर्ती
उत्तराखंड : यहां ट्रक के नीचे आ गए दो भाई, दोनों की मौत
उत्तराखंड: सहकारी मेले में महिला समूहों को मिला बाजार और समर्थन
उत्तराखंड: माता-पिता संग स्कूटी पर जा रहे 12 साल के बच्चे को हाथी ने सूंड से पटक कर मार डाला
उत्तराखंड: सीएम धामी ने 178 नए अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए
